कुरुक्षेत्र (हरियाणा): हरियाणा के मुख्यमंत्री सीएम सैनी आज आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रचार प्रसार का शंखनाद करने कुरुक्षेत्र पहुंचे. इसी के साथ आज से विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया गया. बता दें कि सीएम सैनी ने इस दौरान चुनावी जनसभा को भी संबोधित किया और बीजेपी के कार्यकाल में पिछले 10 वर्षों में हुए कार्य के बारे में जन समूह को बताया
चुनावी रैली का हो रहा श्री गणेश
कुरुक्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे CM सैनी ने कहा कि इस चुनावी रैली का आज श्री गणेश हो रहा है. आज का दिन हमारे लिए एक विशेष दिन है. सीएम ने कहा कि आज कुरुक्षेत्र की भूमि से हम चुनाव का शंखनाद कर रहे हैं. वहीं सीएम सैनी ने इस दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधा है.
कांग्रेस के समय में क्षेत्रवाद पनपता था
रैली को संबोधित करते हुए सीएम ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि पहले की सराकरों (कांग्रेस) के समय में पहले क्षेत्रवाद पनपता था. सीएम ने कहा आप याद कीजिए 2014 से पहले निराशा, अविश्वास, भ्रष्टाचार का डर प्रदेश की जनता झेल रही थी. लेकिन BJP को स्पष्ट जनादेश देने के बाद इस पुरानी व्यवस्था को बदलते हुए जनता ने देखा है.
अविश्वास को विश्वास में बदला
सीएम ने कहा कि मुझे यह बताते हुए काफी प्रसन्नता हो रही है कि इन 10 वर्षों में हमने जनता के अविश्वास को विश्वास में बदलने का कार्य हमारी सरकार ने किया है. हमारी सरकार ने निराशा को आशा में बदलने का कार्य किया है. गरीबों की पीड़ा को हमने समझा है. इसलिए अब लोगों के सपने भी साकार हो रहे हैं. जन आकांक्षाएं फलिभूत हो रही हैं. सीएम ने कहा कि हरियाणा अब एक नया आकार ले रहा है. हमने एक ऐसे हरियाणा का निर्माण किया है. जिसमें उद्योग का पहिया तेजी से घूम रहा है.
यह भी पढ़े: जनसभा में बोले CM सैनी, हमारी सरकार ने 10 वर्षों में किया विकसित हरियाणा का निर्माण