कुरुक्षेत्र (हरियाणा): हरियाणा के कुरुक्षेत्र से बीजेपी आज विधानसभा चुनान का शंखनाद किया. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी थानेसर विधानसभा रैली से पहले गीता स्थली ज्योतिसर पहुंचें. यहाँ पर ऐतिहासिक वट वृक्ष के नीचे मंत्रोच्चारण के बीच पवित्र ग्रंथ गीता का पूजन किया और मंदिर में पूजा पाठ किया. इस दौरान उनके साथ राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा, उपायुक्त श्री सुशील सारवान, पुलिस अधीक्षक श्री जे एस रंधावा उपस्थित थे. CM ने रैली से पहले छटी पातशाही गुरुद्वारा पहुंचें. यहां पर श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी को माथा टेका और वाहे गुरू जी से प्रदेशवासियों के लिए सुख समृद्धि की अरदास की है.
चुनावी रैली का हो रहा श्री गणेश
कुरुक्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे CM सैनी ने कहा कि इस चुनावी रैली का आज श्री गणेश हो रहा है. आज का दिन हमारे लिए एक विशेष दिन है. सीएम ने कहा कि आज कुरुक्षेत्र की भूमि से हम चुनाव का शंखनाद कर रहे हैं.
90 की 90 विधानसभा सीट पर की जाएगी रैली
सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा की 90 की 90 विधानसभा सीट पर रैली का आयोजन किया जाएगा. आज इस पावन भूमि से इस चुनावी रैली का शुभारंभ होने जा रहा है. सीएम सैनी ने कहा कि मैं तमाम कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.
10 वर्षों में हमारी सरकार ने यह कार्य किया है
सीएम सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में हमने प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदली है. विकास की नई इबारत लिखी है. सीएम ने कहा कि हमने प्रदेश में सबसे व्यवस्था कायम की है. इसी क्रम में हमने प्रदेश के खजाने से निकला हुआ हर पैसा उस पात्र तक पहुंचाया जिसका वह हकदार था. सीएम ने कहा कि इसके अलावा हमने ऐसे बिछोलियों की दुकानदारी को बंद करवाने का काम किया है जो नौकरियों में दलाली का काम करते थे. हमने प्रदेश को भय, भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद, क्षेत्रवाद से मुक्त करके विकसित हरियाणा का निर्माण करने का कार्य 10 वर्षों में किया है.
यह भी पढ़े: आज से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का प्रचार-प्रसार, 'म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा' रैली से होगी शुरुआत