पेरिस ओलंपिक 2024 : ओवरवेट की वजह से फाइनल से बाहर हुईं विनेश फोगाट

    भारतीय खिलाड़ी विनेश फोगाट ने देश का नाम रोशन कर फाइनल्स में अपना नाम किया था. पूरे देश को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद थी. लेकिन अब यह उम्मीद टूट चुकी है. दरअसल पैरिस ओलंपिक 2024 से विनेश फोगाट फाइनल्स से बाहर हो गई हैं.

    पेरिस ओलंपिक 2024 : ओवरवेट की वजह से फाइनल से बाहर हुईं विनेश फोगाट
    पेरिस ओलंपिक 2024 : ओवरवेट की वजह से फाइनल से बाहर हुईं विनेश फोगाट- फोटोः ANI

    Paris Olympics 2024:

    नई दिल्लीः भारतीय खिलाड़ी विनेश फोगाट ने देश का नाम रोशन कर फाइनल्स में अपना नाम किया था. पूरे देश को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद थी. लेकिन अब यह उम्मीद टूट चुकी है. दरअसल पैरिस ओलंपिक 2024 से विनेश फोगाट फाइनल्स से बाहर हो गई हैं.

    इस कारण फाइनल से हुईं बाहर

    जहां एक ओर देश को गल्ड मेडल मिलने की उम्मीद थी. वहीं दूसरी ओर खेल से नाम बाहर हो जाना देश और विनेश फोगाट के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. बात की जाए कारण की तो ओवरवेट होने के कारण फाइनल से बाहर हुईं हैं. विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम ज्यादा है. इस कारण कुश्ती का फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगी विनेश फोगाट

    PM मोदी ने जताया दुख

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर विनेश की हार को लेकर उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि  विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं.आज की असफलता दुख देती है. काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूँ. साथ ही, मैं जानता हूँ कि आप लचीलेपन की प्रतिमूर्ति हैं. चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. और मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

    भारतीय ओलंपिक संघ ने दी प्रतिक्रिया 

    इस पर भारतीय ओलंपिक संघ की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि  यह खेदजनक है कि भारतीय दल विनेश फोगट को महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित करने की खबर साझा कर रहा है। रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक पाया गया। दल द्वारा इस समय कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है:

    फाइन्लस में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला थी फोगाट

    बता दें कि शानदार जीत के बाद उन्होंने पहली महिला फाइनलिस्ट की जगह को हासिल करते हुए इतिहास रचा था. विनेश ने सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर गुजमन लोपेज को 5-0 से मात दी थी.आपको बता दें कि इंटरनेशनल लेवल पर भी विनेश फोगाट ने कई हिताब जीते हैं. उन्होंने 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना पहला बड़ा इंटरनेशनल खिताब जीता था. इसके बाद से लेकर अभी तक वो 3 कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडल, एक एशियन गेम्स का गोल्ड, 2 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल, एक गोल्ड और 3 सिल्वर समेत एशियन चैंपियनशिप में 8 मेडल जीत चुकी हैं

    यह बेहद दुखदः शशि थरूर

    भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण महिला कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग से अयोग्य घोषित किए जाने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, "विनेश फोगाट यहां तक पहुंची. उन्होंने वर्ल्ड नंबर-1 पहलवान को हराया। पूरे देश में खुशी की लहर थी. ये खबर दुखद है. विनेश ने जो मेहनत की थी उसका फल उसे नहीं मिला.

    यह भी पढ़े: विनेश फोगाट ने फाइनल्स में बनाई जगह, रचा इतिहास, सिल्वर के बाद अब गोल्ड मेडल लाने की तैयारी

    भारत