Gayatri Jayanti 2024: हिंदू धर्म में, देवी के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है. देवी गायत्री इनमें से एक रूप है. उन्हें वेदमाता कहा जाता है, क्योंकि वेदों की उत्पत्ति उनके मुख से हुई थी. प्रत्येक वर्ष, ज्येष्ठ मास में उनकी जयंती मनाई जाती है. इस बार, यह पर्व जून 2024 में मनाया जाएगा. इस दिन, कई शुभ योग बन रहे हैं, जिससे इस पर्व का खास महत्व है.आगे पढ़ें कि गायत्री जयंती कब है और इस पर्व से जुड़ी विशेष बातें.
यह भी पढ़े: Bada Mangal Upay: पहला बड़ा मंगलवार आज, करें यह उपाय, दूर होंगे आपके सभी कष्ट
गायत्री जयंती 2024 कब है?
धर्म ग्रंथों के अनुसार, गायत्री जयंती का पर्व ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार यह जयंती 16 जून, रविवार को 02 बजकर 32 मिनिट से शुरू होगी, और 18 जून, मंगलवार की सुबह 04:43 तक चलेगी.
गायत्री मंत्र को क्या कहते हैं
धर्म ग्रंथों के अनुसार, सृष्टि की शुरुआत में ब्रह्मा जी ने मां गायत्री को आवाहन किया, उनकी प्रसन्नता से गायत्री माता प्रकट हुईं, सभी देवताओं ने मिलकर मां गायत्री की पूजा की और उन्हें वेदमाता का उपाधि दिया, गायत्री मंत्र को महामंत्र भी कहा जाता है, इसके जाप से संसार के सभी सुख प्राप्त हो सकते हैं,
सुख-समृद्धि बनी रहती है
आपको बतां दें की वेदमाता गायत्री को देवी पार्वती, सरस्वती और लक्ष्मी का संयुक्त अवतार भी कहा जाता है. उनके स्वरूप बहुत सुंदर हैं. गायत्री के एक हाथ में वेद हैं, तथा उनके दूसरे हाथ में कमंडल है. वे सफेद वस्त्र धारण करती हैं. गायत्री देवी की पूजा से जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है.