Bada Mangal Upay: पहला बड़ा मंगलवार आज, करें यह उपाय, दूर होंगे आपके सभी कष्ट

    Bada Mangal Upay: 28 मई यानी आज ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल है. इस दिन बजरंगबली की पूजा करने का विधान होता है. इसके अलावा इस दिन कुछ विशेष उपायों को करने से जीवन में हो रही समस्याओं से राहत मिलती है.

    Bada Mangal Upay: पहला बड़ा मंगलवार आज, करें यह उपाय, दूर होंगे आपके सभी  कष्ट
    Bada Mangal Upay | internet

    Bada Mangal Upay: ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाला मंगलवार का बहुत ज्यादा महत्व माना जाता है. आज ज्येष्ठ महीने का पहला मंगलवार है. आज के दिन हनुमान जी की विशेष रूप से पूजा की जाती है. आपको बतां दें की ज्येष्ठ महीने के मंगल को बड़ा मंगल कहा जाता है. वैसे तो हर मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए, लेकिन जो लोग समय नहीं निकाल पाते हैं. उन लोगों के लिये ज्येष्ठ महीने का ये मौका बड़ा ही खास है. आप ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करके बहुत से लाभ पा सकते हैं. ज्येष्ठ महीने का दूसरा मंगलवार- 4 जून को, तीसरा- 11 जून को और वहीं ज्येष्ठ महीने का आखिरी मंगलवार 18 जून को होगा. तो आइए जानते हैं पहला मंगल के दिन किन विशेष उपायों में क्या करें.

    यह भी पढ़े: Aaj Ka Rashifal 28 May 2024: मेष, वृषभ और कर्क का दिन अच्छा, जानें अन्य राशियों का हाल

    अगर आपके घरों में तंगी चल रही है या आपका घरआर्थिक समस्याओं से घिरा हैं और तो अपनी स्थिति को ठीक करने के लिए आज के दिन आपको हनुमान जी के इस मंत्र का 21 बार जप करना चाहिए मंत्र है- ऊँ हं हनुमते नमः, ऐसा करने से समस्या से छुटकारा मिलता है.

    अगर आपके रिस्ते में कुछ परेशानि चल रही हैं तो उसे ठीक करने के लिए आज के दिन नहाने के बाद मिट्टी का एक दीपक लेकर उसमें चमेली का तेल भरिये और लाल रंग की पड़ी हुई एक बत्ती लगाइए. अब उस दीपक को हनुमान जी के मंदिर ले जाकर जलाइए. अगर घर से बाहर मंदिर में नहीं जा सकते तो घर में ही हनुमान जी की तस्वीर के आगे वो दीपक जलाइए. भगवान के आगे दीपक जलाते समय अगर दोनों दम्पत्ति मौजूद हो तो और भी श्रेष्ठ है वरना स्वयं ही दीपक जला दें इसके साथ ही दीपक जलाने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ भी करें.

    अगर किसी काम से परेशान हैं जो बहुत समय से नहीं हो रहा है तो आज के दिन एक मौली यानि कलावा लेकर हनुमान जी के मंदिर जायें और वहां जाकर उस मौली को हनुमान जी के चरणों में रख दें. अब भगवान के चरणों से सिंदूर लेकर अपने माथे पर टीका लगाएं. उसके बाद वहां रखी मौली में से एक लंबा सा धागा निकालकर अपने हाथ की कलाई में बांध लें और बाकी बची हुई मौली को वहीं मंदिर में ही रखा रहने दें.

    अगर आप किसी भी तरह के कर्ज में डूबे हुए हैं और आपकर्ज चुका नहीं पा रहे हैं तो आज के दिन आपको स्नान आदि के बाद साफ कपड़े पहनने चाहिए. फिर घर में किसी उचित स्थान पर आसन बिछाइए और उस पर दक्षिण दिशा की ओर मुख करके बैठ जाएं. आसन पर बैठने के बाद श्री हनुमान का ध्यान करते हुए ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें.

    अगर आप अपने घरों में खुशियां हमेशा देखना चाहते हैं तो आज के दिन स्नान आदि के बाद थोड़े-से चमेली के फूलों को इकट्ठा करें. अब उन चमेली के फूलों की माला बनाएं और हनुमान जी के मंदिर में जाकर भगवान को वो माला अर्पित करें. साथ ही अपने परिवार की खुशियों की दुआ करते हुए एक धूपबत्ती भी जलाएं.

    यहां दी गई जानकारी की पुष्टी Bharat24 नहीं करता है, दी गई जानकारी केवल मान्यताओं के आधार पर है.

    यह भी पढ़े: Vat Savitri Vrat 2024: सावित्री से प्रसन्न होकर यमराज ने लौटा दिए थे सत्यवान के प्राण, जानें इस व्रत के पीछे की पूरी कहानी

    भारत