नये कोच गौतम गंभीर पर बोले राहुल द्रविड़- वह अनुभवी हैं, जो भी करेंगे टीम इंडिया को फायदा होगा

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच ने कहा- उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है. काफी कोचिंग भी की है. किसी भी स्थिति में कोई भी व्यक्ति अपने अनुभव और ज्ञान को साथ लेकर आता है.

    नये कोच गौतम गंभीर पर बोले राहुल द्रविड़- वह अनुभवी हैं, जो भी करेंगे टीम इंडिया को फायदा होगा
    पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच राहुल द्रविड़ | Photo- ANI

    नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि भारतीय टीम को अपने नए कोच गौतम गंभीर के बड़े खेल और कोचिंग अनुभव से फायदा होगा.

    द्रविड़ दिल्ली में रूमब्र द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. द्रविड़ को नवंबर 2021 में टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. उनके कोचिंग कार्यकाल में, टीम इंडिया 2021-2023 ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 ICC क्रिकेट विश्व कप में उपविजेता रही. और फिर मेन इन ब्लू ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर अपना दूसरा ICC T20 विश्व कप खिताब जीतकर अपने 11 साल के लंबे ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया.

    यह भी पढे़ं : 'आपके बेटे को अधमरा कर दिया है, इसे ले जाइए', बिहार के कटिहार में 20 साल के युवक की पीट-पीट कर हत्या

    राहुल द्रविड़ ने कहा- गौतम गंभीर जो करेंगे उससे टीम इंडिया को फायदा होगा

    मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए द्रविड़ ने कहा कि गौतम गंभीर जो कुछ करेंगे, उससे टीम को फायदा होगा.

    "मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर उनके पास काफी अनुभव है. उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है. उन्होंने जाहिर तौर पर काफी कोचिंग भी की है. किसी भी स्थिति में कोई भी व्यक्ति अपने अनुभव और ज्ञान को साथ लेकर आता है. मुझे यकीन है कि गौतम गंभीर जो कुछ भी लेकर आएंगे, उससे टीम को फायदा होगा."

    गौतम गंभीर की कोचिंग से केकेआर ने जीता 3 बार खिताब 

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत की टी20 विश्व कप जीत के कुछ ही दिनों बाद 9 जुलाई को भारतीय क्रिकेट टीम का गंभीर को मुख्य कोच बनाने की घोषणा की.

    इससे पहले, गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के साथ सफलता हासिल की थी, उन्होंने 2014 के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब दिलाया और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में तीसरा खिताब जीता.

    द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच के तौर पर करेंगे वापसी

    द्रविड़ अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स (आरआर) में मुख्य कोच के तौर पर वापसी करेंगे.

    पूर्व रॉयल्स कप्तान और कोच ने 2011 से 2015 तक फ्रैंचाइज़ी के साथ पांच सीज़न तक साथ रहे हैं और अब वे टीम के साथ जुड़ेंगे, रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा के साथ मिलकर फ्रैंचाइज़ी की पूरी क्रिकेट रणनीति बनाएंगे.

    2011-13 सीज़न से, द्रविड़ ने फ्रैंचाइज़ी के लिए 46 मैच खेले, जिसमें 29.67 की औसत से 1,276 रन बनाए थे, जिसमें 7 अर्द्धशतक शामिल थे. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 66 रन रहा था.

    51 साल के द्रविड़, जो भारत का क्रिकेटी टीम के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं, ने 2014 में रॉयल्स के साथ अपने कोचिंग करियर की शुरुआत की. वह टीम की कप्तानी के बात उसके मेंटर बन गए. तब से, द्रविड़ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए), भारतीय पुरुष अंडर-19 और भारतीय पुरुष सीनियर टीम के साथ कई पदों पर रहे हैं और अपने टर्म के दौरान देश को टेस्ट, वनडे और टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचाया है.

    हाल ही में उन्होंने आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप का खिताब भी दिलाया है.

    यह भी पढे़ं : 'महादलितों की पूरी बस्ती जलाना अन्याय की डरावनी तस्वीर', बिहार के नवादा की घटना पर बोले राहुल गांधी

    भारत