'महादलितों की पूरी बस्ती जलाना अन्याय की डरावनी तस्वीर', बिहार के नवादा की घटना पर बोले राहुल गांधी

    कांग्रेस नेता गांधी ने कहा- अपना घर-संपत्ति खो चुके इन दलित परिवारों की चीत्कार और भयंकर गोलीबारी की गूंज से वंचित समाज में मचा आतंक भी बिहार की सोई सरकार को जगाने में कामयाब नहीं हो पाए.

    'महादलितों की पूरी बस्ती जलाना अन्याय की डरावनी तस्वीर', बिहार के नवादा की घटना पर बोले राहुल गांधी
    कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फाइल फोटो.

    नई दिल्ली : विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार के नवादा की घटना के दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का मांग की है, जहां कई घर जला दिए गए हैं, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य पुलिस को पीड़ितों के पुनर्वास के लिए तेजी से कदम उठाने चाहिए.

    बिहार के नवादा में कृष्णानगर के मुफस्सिल पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने 20-25 घरों को आग के हवाले कर दिया.

    यह भी पढे़ं : पाकिस्तान के रक्षामंत्री ने कहा- अनुच्छेद 370 की बहाली पर हमारी और कांग्रेस-NC की राय एक, BJP का निशाना

    राहुल ने इसे बहुजनों के खिलाफ अन्याय कहा, बिहार सरकार पर बोला हमला

    बिहार में बहुजनों के खिलाफ अन्याय को उजागर करते हुए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने समुदाय को दबाने को लेकर सरकार पर हमला बोला है.

    राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "नवादा में महादलितों की पूरी बस्ती को जला देना और 80 से अधिक परिवारों के घरों को नष्ट कर देना बिहार में बहुजनों के साथ अन्याय की भयावह तस्वीर को उजागर कर रहा है. अपने घर और संपत्ति खो चुके दलित परिवारों की चीखें और भीषण गोलीबारी की गूंज से वंचित समाज में पैदा हुआ आतंक भी बिहार की सोई हुई सरकार को जगाने में नाकाम रहा."

    सरकार पर निशाना साधते हुए और बहुजनों को डराने-धमकाने वाले अराजक तत्वों को पनाह देने का आरोप लगाया.

    कांग्रेस नेता ने एक्स पर लिखा, "बिहार सरकार और राज्य पुलिस को इस शर्मनाक अपराध के सभी दोषियों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और पीड़ित परिवारों का पुनर्वास करके उन्हें पूरा न्याय दिलाना चाहिए."

    विपक्ष बढ़ते विरोध के बाद नीतीश ने किया घटना की जगह का दौरा

    नवादा में हुई घटना को लेकर विपक्षी नेताओं की बढ़ती आवाज के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एडीजी कानून व्यवस्था बिहार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

    बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने केंद्र से पीड़ितों की मदद करने की मांग की. मायावती ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "बिहार के नवादा में गुंडों द्वारा गरीब दलितों के कई घरों को जलाने और उनकी जिंदगी बर्बाद करने की घटना बेहद दुखद और गंभीर है. सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे और पीड़ितों के पुनर्वास के लिए पूरी आर्थिक मदद भी करे."

    पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा राज्य में है 'जंगलराज'

    बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी दलितों पर अत्याचार के लिए एनडीए पर निशाना साधा और कहा कि राज्य में 'जंगलराज' है.

    उन्होंने कहा कि नवादा में दलितों के 100 से ज्यादा घरों में आग लगा दी गई. नीतीश कुमार के राज में पूरे बिहार में आग लगी हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र हैं, एनडीए के सहयोगी बेखबर हैं! गरीब जल रहे हैं, मर रहे हैं - उन्हें क्या परवाह? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."

    यह भी पढे़ं : राजस्थान के दौसा में 35 फीट नीचे गिरी बच्ची को 18 घंटे के ऑपरेशन के बाद बचाया गया, SP ने जताई खुशी

    भारत