EC का महाराष्ट्र की DGP रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश, 'निष्पक्ष' चुनाव को लेकर कांग्रेस ने की थी शिकायत

    भारत निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मी शुल्का के तत्काल स्थानांतरण का आदेश दिया है और महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को उनकी जिम्मेदारी कैडर के अगले वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी को सौंपने का आदेश दिया है.

    EC orders transfer of Maharashtra DGP Rashmi Shukla Congress had complained about fair elections
    महाराष्ट्र की DGP रश्मि शुक्ला/Photo- ANI

    मुंबई (महाराष्ट्र): भारत निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मी शुल्का के तत्काल स्थानांतरण का आदेश दिया है और महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को उनकी जिम्मेदारी कैडर के अगले वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी को सौंपने का आदेश दिया है.

    सूत्रों के मुताबिक, इसके अतिरिक्त, मुख्य सचिव को 5 नवंबर, 2024 को दोपहर 1 बजे तक नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए तीन आईपीएस अधिकारियों का एक पैनल प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है.

    चुनाव आयोग को रश्मि शुक्ला के खिलाफ शिकायतें मिली थीं

    गौरतलब है कि केंद्रीय भारत निर्वाचन आयोग को रश्मि शुक्ला के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं. महाराष्ट्र में आचार संहिता लागू है. कांग्रेस ने आयोग से रश्मि शुक्ला को हटाने की मांग की थी. महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव शेड्यूल का ऐलान हुआ, तब मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कांग्रेस की इस मांग को खारिज कर दिया था. हालांकि, अब चुनाव आयोग ने कांग्रेस की इस शिकायत पर एक्शन लिया है. कांग्रेस ने कहा था कि रश्मि शुक्ला के नेतृत्व में महाराष्ट्र में निपष्क्ष चुनाव नहीं हो पा रहे.

    इससे पहले, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने समीक्षा बैठकों और राज्य में विधानसभा चुनावों की घोषणा के दौरान अधिकारियों को न केवल निष्पक्ष और निष्पक्ष रहने की चेतावनी दी थी, बल्कि यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि उनके कर्तव्यों का पालन करते समय उनका आचरण गैर-पक्षपातपूर्ण हो.

    महाराष्ट्र में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 9.63 करोड़ है

    महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को चुनाव होगा, जिसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. 15 अक्टूबर को ECI ने घोषणा की, "महाराष्ट्र में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 9.63 करोड़ है."

    इससे पहले शुक्रवार को ईसीआई ने झारखंड कैडर के 1988 बैच के सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त करने के झारखंड सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया.

    अजय कुमार सिंह को झारखंड का डीजीपी नियुक्त किया था

    पिछले महीने ईसीआई ने कैडर के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह को झारखंड का डीजीपी नियुक्त किया था. आयोग द्वारा कार्यवाहक डीजीपी अनुराग गुप्ता को तत्काल हटाने का आदेश दिए जाने के बाद राज्य सरकार द्वारा भेजे गए तीन आईपीएस अधिकारियों के पैनल से सिंह का चयन किया गया था. 19 अक्टूबर, 2024 को ईसीआई के निर्देशों के बाद, अनुराग गुप्ता को पिछले चुनावों में चुनाव संबंधी कदाचार के इतिहास के कारण कार्यवाहक डीजीपी के पद से हटा दिया गया था.

    ये भी पढ़ें- 'रोटी, बेटी, माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए सरकार', गढ़वा में PM Modi का सरकार बनाने का दावा

    भारत