अमेरिका में आज राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रंप, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण; जानिए पूरी डिटेल

    डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं.

    Donald Trump will take oath as President in America today live telecast
    डोनाल्ड ट्रंप | Photo: ANI

    वाशिंगटन, डीसीः डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं. सोमवार को वह दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे, जो अमेरिकी राजनीति के एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक होगा. इस शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के नेताओं और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के शामिल होने की उम्मीद है. यह समारोह भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे होगा और इसे दुनियाभर के लोग लाइव देख सकेंगे.

    अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे ट्रंप

    ट्रंप आज (20 जनवरी) को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं. इस अवसर पर न सिर्फ शपथ, बल्कि ट्रंप के पहले भाषण पर भी दुनिया की निगाहें होंगी, जिसमें वे राष्ट्रपति बनने के बाद अपने दृष्टिकोण का खुलासा करेंगे.

    व्हाइट हाउस इस समारोह को अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://www.whitehouse.gov/ पर लाइव स्ट्रीम करेगा. इसे व्हाइट हाउस के सोशल मीडिया हैंडल, यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

    परंपरा के अनुसार, ट्रंप शपथ ग्रहण से पहले शनिवार रात ब्लेयर हाउस में रुके, जो व्हाइट हाउस (राष्ट्रपति कार्यालय) के सामने स्थित आधिकारिक अतिथि आवास है. वह अपना समय व्हाइट हाउस के पास स्थित ब्लेयर हाउस में बिताने के बाद अपने गोल्फ क्लब में एक पार्टी में गए, जो वॉशिंगटन से लगभग 30 मील दूर स्टर्लिंग, वर्जीनिया में है.

    अपनी यात्रा के लिए ट्रंप ने एक विशेष C-32 विमान का इस्तेमाल किया, जिसे "स्पेशल एयर मिशन 47" नाम दिया गया. यह वही विमान है जिसे राष्ट्रपति के साथ उड़ान भरने पर 'एयर फोर्स वन' कहा जाता है.

    कई देशों के नेताओं को न्योता

    ट्रंप ने शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के नेताओं को आमंत्रित किया है, जिनमें अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइल्ली, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग शामिल हैं. हालांकि, शी जिनपिंग अपने प्रतिनिधि के रूप में उपराष्ट्रपति को वॉशिंगटन भेज रहे हैं.

    यह एक ऐतिहासिक घटना है, क्योंकि अब तक कोई अन्य देश का प्रमुख राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुआ है. भारत की ओर से इस समारोह में विदेश मंत्री एस. जयशंकर उपस्थित रहेंगे.

    ये भी पढ़ेंः 'मैं आपमें भारत देखता हूं', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किससे कही ये बात?

    भारत