अमेरिका में बच्चे पैदा करने पर जबरदस्त ऑफर! मां को मिलेगा 5000 डॉलर का Baby Bonus

    आज की दुनिया में जहां कई देश बढ़ती आबादी से परेशान हैं, वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं जहां लोग बच्चों को जन्म देने से कतरा रहे हैं. खासकर विकसित देशों में शादी और पैरेंटहुड का चलन कम होता जा रहा है, जिसके चलते उन देशों की जन्मदर लगातार कम हो रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी अमेरिका की गिरती जन्मदर से परेशान हैं.

    donald trump america considers $5,000 'baby bonus'
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    आज की दुनिया में जहां कई देश बढ़ती आबादी से परेशान हैं, वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं जहां लोग बच्चों को जन्म देने से कतरा रहे हैं. खासकर विकसित देशों में शादी और पैरेंटहुड का चलन कम होता जा रहा है, जिसके चलते उन देशों की जन्मदर लगातार कम हो रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी अमेरिका की गिरती जन्मदर से परेशान हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने अपने सलाहकारों से उन तरीकों पर विचार करने को कहा है जिससे महिलाएं शादी और बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित हो सकें. इसके अलावा ट्रंप के करीबी सहयोगी अमेरिकियों से ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए कह रहे हैं. इसके लिए वहां पैसे भी मिलेंगे.

    ज्यादा बच्चे पैदा करने को लेकर व्हाइट हाउस को सुझाव दिए गए हैं. इनमें कुछ सुझाव तो इतने अनोखे हैं कि जिन्हें सुनकर आप चौंक जाएंगे. ट्रंप के करीबी कुछ सहयोगियों ने सुझाव दिया है कि शादीशुदा या बच्चों वाले लोगों के लिए अमेरिका की प्रतिष्ठित फुलब्राइट स्कॉलरशिप का 30% हिस्सा आरक्षित किया जाए. इतना ही नहीं, हर नवजात शिशु की मां को 5000 डॉलर (लगभग 4 लाख रुपये) के बेबी बोनस का भी प्रस्ताव दिया गया है. 

    इन देशों में भी मिलते हैं बच्चा पैदा करने पर पैसे

    अमेरिका अकेला देश नहीं है जो लोगों को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. चलिए, ऐसे कुछ और देशों पर नजर डालते हैं जहां बच्चों के जन्म पर सरकारें पैसा देती हैं. 

    चीन

    चीन में गिरती जनसंख्या को देखते हुए सरकार कई शहरों में चाइल्डकेयर सब्सिडी देती है. एक बच्चे के लिए यहां 1 लाख युआन (लगभग 13,800 डॉलर) तक की आर्थिक मदद दी जाती है. 

    स्विट्जरलैंड 

    स्विट्जरलैंड के अल्बिनेन गांव में जनसंख्या इतनी घट गई है कि सरकार ने यहां बसने और परिवार बढ़ाने वालों को बड़ा ऑफर दिया है. परिवार के हर बालिग सदस्य को 22 लाख रुपये से अधिक, और हर बच्चे को 8 लाख रुपये तक की राशि दी जाती है.

    जर्मनी

    जर्मनी में माता-पिता को हर महीने 250 यूरो (लगभग 23,500 रुपये) मिलते हैं

    फिनलैंड

    यहां सरकार प्रत्येक नवजात शिशु के लिए करीब 7.8 लाख रुपये देती है. इसके साथ ही यहां बच्चों की देखभाल और शिक्षा को लेकर भी कई योजनाएं हैं.

    फ्रांस

    फ्रांस में महिलाएं गर्भधारण के 28वें हफ्ते के बाद 900 यूरो तक की सहायता प्राप्त कर सकती हैं. साथ ही उन्हें 16 हफ्तों की पेड मैटरनिटी लीव भी मिलती है.