Farmers Protest: किसानों का संसद मार्च, दिल्ली-नोएडा में ट्रैफिक जाम की आशंका; इन रास्तों से बचकर निकलें

    Farmers Protest: किसानों का संसद मार्च, दिल्ली-नोएडा में ट्रैफिक जाम की आशंका; इन रास्तों से बचकर निकलें

    नई दिल्ली, भारत 24 डिजिटल डेस्क: करीब 60 दिन से नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरने पर बैठे किसान (Farmers Protest) आज दिल्ली कूच करेंगे.  किसानों ने दिल्ली के संसद भवन का घेराव करने की चेतावनी भी दी है. किसान दोपहर में करीब 12 बजे महामाया फ्लाईओवर पर एकत्रित होकर दिल्ली की तरफ बढ़ेंगे. ऐसे में गौतमबुद्ध नगर पुलिस अलर्ट हो गई है और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी जारी की है.   

    दिल्ली में कहां-कहां लग सकता है जाम?

    ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) का कहना है कि गुरुवार को सुबह नोएडा-गाजियाबाद से दिल्ली आने-जाने के रास्तों पर परेशानी हो सकती है. सोनिया विहार, डीएनडी, चिल्ला, गाजीपुर, सभापुर, अप्सरा और लोनी बॉर्डर से जुड़े मार्गों पर भारी ट्रैफिक की उम्मीद है. ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर लोगों से इन रास्तों को देखते हुए ही घर से बाहर निकलने को कहा है. वहीं,  गौतम बुद्ध नगर जिले में गुरुवार को धारा-144 लागू रहेगी. बिना अनुमति भीड़ जुटाने या शांतिभंग करने के लिए ऐक्शन लिया जा सकता है. 

    नोएडा के कई मार्ग पर आगमन प्रभावित

    किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए सुबह 11 बजे से देर शाम तक सेक्टर-1 गोलचक्कर चौक से सेक्टर-6 चौकी चौक तक, संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक मार्ग पर यातायात का आगमन प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा सेक्टर-8, सेक्टर-10, सेक्टर-11, सेक्टर-112 चौक, हरौला चौक से आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जाएगा. डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव का कहना है कि यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर  हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है.