IND vs ENG: कोहली ने फैंस को किया मायूस, तीसरे-चौथे टेस्ट में नहीं दिखेगी 'विराट पारी'; लेकिन...

    IND vs ENG: कोहली ने फैंस को किया मायूस, तीसरे-चौथे टेस्ट में नहीं दिखेगी 'विराट पारी'; लेकिन...

    नई दिल्ली, भारत 24 डिजिटल डेस्क:  भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टेस्ट सीरीज में अभी तक दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली है. अब राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच को जीतकर दोनों ही टीमें सीरीज में बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी. लेकिन मेजबान टीम भारत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) अगले दो टेस्ट मैचों से भी बाहर रह सकते हैं. 

    टीम का हिस्सा नहीं होंगे कोहली

    विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट नहीं खेलने के बाद अब अगले दो मुकाबलों से भी बाहर हो गए हैं. ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के स्टार बैटर राजकोट और रांची में होने वाले तीसरे और चौथे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे. बीसीसीआई ने कहा था कि किंग कोहली पर्सनल कारणों से पहले दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं . वहीं अब राजकोट में 15 फरवरी को होने वाली तीसरे टेस्ट मैच से भी कोहली बाहर हो सकते हैं. 

    इन खिलाड़ियों की होगी वापसी

    वहीं, कार्यभार प्रबंधन के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) तीसरे टेस्ट से टीम में वापसी करेंगे. चोट के कारण टीम से बाहर हुए केएल राहुल (KL Rahul) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की निगरानी बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चल रही है.अभी इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में फिजियो से अंतिम रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन  माना जा रहा है कि चीजें सकारात्मक हैं और ये मैच में वापसी कर सकते हैं.