Weather Update: शीतलहर से अभी नहीं मिलेगी राहत, दिल्ली के अलावा इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी

    Weather Update: शीतलहर से अभी नहीं मिलेगी राहत, दिल्ली के अलावा इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी

    नई दिल्ली, भारत 24 डिजिटल डेस्क: दिल्ली-एनसीआर  में अब ठिठुरन वाली ठंड थोड़ी कम हो गई है. लेकिन पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण सर्द हवाओं से मैदानी इलाकों में अभी भी सुबह के वक्त ठंडक महसूस (Delhi Weather Update) की जा रही है. वहीं दिन में धूप खिलने के बावजूद भी लोगों को शीतलहर का सामना करना पड़ रहा है. दिन में धूप और सुबह सर्द हवाएं चलने के कारण मौसम का मिजाज घटता-बढ़ता दिख रहा है. इन सब के बीच मोसम विभाग ने बारिश को लेकर अपडेट दिया है. 

    दिल्ली में आज हो सकती है बारिश

    पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में अच्छे से महसूस किया जा रहा है. दिल्ली में ठंडी हवाओं ने पहले ही हाल खराब कर रखा है. ऐसे में अब IMD ने बारिश (Rain in Delhi) के संकेत दिए है. मौसम विभाग का कहना है कि आज दिल्ली के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, दिल्ली में तापमान 20 और 7 डिग्री सेल्सियस के बीच में रह सकता है.

    इन राज्यों में बारिश के आसार

    स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटों में अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा, पूर्वी असम, नागालैंड और मेघालय में भी हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, ओडिशा और उत्तर पश्चिम भारत में 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. पिछले 24 घंटों की बात करें तो पूर्वोत्तर भारत, सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम राजस्थान में कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई.