मेट्रो में हल्की-सी धक्का-मुक्की पर हो गया तगड़ा बवाल, एक-दूसरे को दी भद्दी गालियां, खूब चले लात-घूंसे

    Viral Video: दिल्ली मेट्रो में हुई झगड़े की एक पुरानी वीडियो क्लिप फिर से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक मामूली बहस झगड़े में बदल जाती है और बाद में हाथापाई तक पहुंच जाती है.

    delhi metro passenger fight video goes viral
    Image Source: Social Media

    Viral Video: दिल्ली मेट्रो में हुई झगड़े की एक पुरानी वीडियो क्लिप फिर से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक मामूली बहस झगड़े में बदल जाती है और बाद में हाथापाई तक पहुंच जाती है. हालांकि यह वीडियो काफी समय पुराना है, लेकिन सर्दियों के कपड़े पहनने वाले यात्री इस बात का इशारा करते हैं कि यह हाल की घटना नहीं है. बावजूद इसके, वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ला दी है. आइए इस वायरल वीडियो और उससे जुड़ी प्रतिक्रियाओं पर एक नजर डालते हैं.

    वीडियो में क्या हुआ?

    यह वीडियो दिल्ली मेट्रो की उस भीड़-भाड़ वाली गाड़ी का है, जहां यात्रियों के बीच थोड़ी सी टक्कर हुई. शुरुआत में हल्की बहस होती है, जो धीरे-धीरे गुस्से में बदल जाती है. एक युवक लाल स्वेटर में है और दूसरा काली जैकेट पहने हुए. दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि वे आपस में गालियाँ देने और हाथापाई करने लगते हैं. बीच में कुछ लोग उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन झगड़ा थमने का नाम नहीं लेता. वीडियो में साफ दिखता है कि दोनों पक्षों में विवाद का कारण क्या था, लेकिन हर कोई अपने-अपने आरोपों पर अड़ा रहता है.

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

    इस वीडियो को X पर @gharkekalesh नाम के यूजर ने साझा किया था, जिसके बाद इसे महज एक घंटे में हजारों बार देखा गया. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो अक्सर चर्चा में आते हैं, क्योंकि दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के बीच विवाद की खबरें आम होती हैं. लेकिन आजकल इस तरह के झगड़ों के वीडियो कम देखने को मिल रहे हैं, इसलिए पुरानी क्लिप्स को फिर से शेयर कर लोग जुड़ाव महसूस कर रहे हैं.

    लोगों की प्रतिक्रियाएं

    वीडियो पर आए कमेंट्स में कुछ यूजर्स ने लाल स्वेटर वाले को दोषी बताया तो कुछ काली जैकेट वाले की तरफदारी कर रहे हैं. कई लोगों ने मेट्रो में सुरक्षा बढ़ाने और कपड़ों पर कैमरे लगाने का सुझाव दिया, जिससे भविष्य में विवाद की सच्चाई सामने आ सके. कुछ ने इसे यात्रियों के बीच आम समस्या बताया तो कुछ ने कहा कि जब कैमरा रिकॉर्ड नहीं करता, तब झगड़े छिपे रहते हैं.

    ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के लिए तैयार हो जाइए! देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, दिल्ली में नए केस 700 पार