आज की डिजिटल दुनिया में जहां सोशल मीडिया हर किसी की पहुंच में है, वहीं इसका दुरुपयोग करने वाले साइबर ठगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. सामान्य लोगों को अपना निशाना बनाकर ये अपराधी लाखों-करोड़ों की ठगी कर रहे हैं. कर्नाटक के हावेरी जिले से सामने आया है एक ऐसा चौंकाने वाला मामला, जहां ठग बड़े अधिकारियों के नामों के बजाय अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर सैकड़ों लोगों को फंसा रहे हैं.
अक्सर आपने सुना होगा कि साइबर ठग अपने जाल में फंसाने के लिए सीबीआई, ईडी जैसे बड़े नामों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है. हावेरी में एक मोबाइल ऐप के जरिए ठगों ने लोगों को डोनाल्ड ट्रंप की छवि का फर्जी इस्तेमाल करते हुए करोड़ों रुपए ठग लिए.
कई जिलों में फैलाया जाल
इन साइबर ठगों ने न केवल हावेरी में, बल्कि बेंगलुरु, मैंगलोर, तुमकुर, हुबली, धारवाड़ और शिवमोग्गा सहित कई जिलों में लोगों को अपने जाल में फंसाया है. बिजनेसमैन, वकील, छात्र और सरकारी कर्मचारी तक इनके शिकार बने हैं. अकेले हावेरी में ही 15 से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी की पुष्टि हुई है.
सोशल मीडिया पर फर्जी ‘ट्रंप ऐप’ का जाल
साइबर अपराधियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘ट्रंप ऐप’ के विज्ञापन चलाए, जिनमें कॉल करने वालों को पैसे दोगुने करने का झांसा दिया गया. इस झांसे में सैंकड़ों लोग फंस गए और अपनी रकम इन ठगों के हाथों गंवा बैठे. शुरुआत में कुछ लोगों को छोटे-मोटे लाभ देकर उनका विश्वास हासिल किया गया, लेकिन जैसे-जैसे निवेश बढ़ा, ठग अचानक गायब हो गए.
जागरूक रहें, सतर्क रहें
अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन यह घटना हर किसी के लिए एक चेतावनी है. इंटरनेट और सोशल मीडिया पर मिल रही हर संभावना को अवश्य जांचें, बिना पूरी जानकारी के किसी निवेश या लेनदेन से बचें. क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही भारी नुकसान का कारण बन सकती है.
ये भी पढ़ें: 'अगर पाकिस्तान बड़ा हमला करता, तो हम उससे भी बड़ा हमला करते...' एस जयशंकर का अमेरिका को दो-टूक जवाब