Croatia visa: अगर आप भी अमेरिका जाने का सपना देख रहे थे, लेकिन सख्त वीजा नियमों और भारी-भरकम फीस के कारण निराश हो चुके हैं, तो अब आपकी किस्मत बदल सकती है. जी हां, अब एक और देश ने भारतीय टैलेंट के लिए अपने दरवाजे बड़े खुले दिल से खोल दिए हैं, क्रोएशिया!
यूरोप का यह खूबसूरत देश अब कम खर्च में वीजा, शानदार माहौल और यूरो में कमाई का बेहतरीन अवसर दे रहा है. क्रोएशिया ने डिजिटल नोमाड वीजा नाम से एक खास प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसके तहत आप केवल ₹10,000 के आसपास की फीस देकर पूरे एक साल तक वहां रहकर काम कर सकते हैं.
डिजिटल प्रोफेशनल्स के लिए बना है ये खास वीजा प्रोग्राम
क्रोएशिया का डिजिटल नोमाड वीजा असल में एक तरह का रेजिडेंट परमिट है, जिसे यूरोपियन यूनियन या स्विस देशों से बाहर के नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है. इसका मकसद है दुनिया भर के टैलेंटेड डिजिटल वर्कर्स, फ्रीलांसर्स और रिमोट जॉब करने वालों को आकर्षित करना.
पहले इस वीजा की वैलिडिटी 18 महीने से 3 साल तक होती थी, लेकिन अब इसे 6 महीने से 1 साल तक कर दिया गया है, और अच्छी बात यह है कि इसके साथ वीजा फीस भी काफी घटा दी गई है.
वीजा के लिए क्या योग्यता जरूरी है?
अगर आप क्रोएशिया के इस डिजिटल वीजा प्रोग्राम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए मानदंडों को पूरा करना होगा:
कैसे करें आवेदन? पूरी प्रक्रिया जानिए
फीस:
क्यों चुनें क्रोएशिया?
अब सपना देखिए यूरोप में रहने और कमाने का
तो अगर आप रिमोट जॉब करते हैं, कंटेंट क्रिएटर हैं, आईटी या डिज़ाइन फील्ड से हैं या फिर कोई डिजिटल स्किल रखते हैं, क्रोएशिया आपके लिए एक ड्रीम डेस्टिनेशन साबित हो सकता है. अब मौका है भारत से निकलकर यूरोप में करियर बनाने का, वो भी बिना अमेरिका के सख्त नियमों का सामना किए.
यह भी पढ़ें- आरबीआई की मौद्रिक नीति बैठक खत्म, रेपो रेट में इस बार कोई बदलाव नहीं, जानिए क्या है वजह