नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को कहा कि संविधान दिवस पर दो दिवसीय चर्चा होनी चाहिए ताकि लोग संविधान के महत्व के बारे में जान सकें और अपने मौलिक अधिकारों को केर जागरूक हो सकें.
राहुल ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को और खरगे ने राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ पत्र लिखकर इसकी मांग की है.
यह भी पढे़ं : PM Modi, अमित शाह ने संविधान दिवस की बधाई दी, कांग्रेस चीफ खरगे ने क्यों लोगों से एकजुट होने को कहा?
#WATCH | Delhi: On the Constitution Day celebration, Congress president Mallikarjun Kharge says, "Constitution Day was celebrated earlier as well, it is celebrated today as well and we want that there should be a two-day discussion on it so that people can know about the… pic.twitter.com/VRh0k4tqVE
— ANI (@ANI) November 26, 2024
खरगे ने कहा, "संविधान दिवस पहले भी मनाया जाता था, आज भी मनाया जाता है और हम चाहते हैं कि इस पर दो दिन चर्चा हो ताकि लोग संविधान के महत्व, अपने मौलिक अधिकारों, धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद, समानता के बारे में जान सकें. हम संसद के माध्यम से लोगों को ये सारी बातें समझा सकते हैं, इसीलिए हमने पत्र लिखा है और मांग भी की है कि संसद में इस पर दो दिन चर्चा होनी चाहिए. राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है. मैंने चेयरमैन को पत्र लिखा है..."
यह भी पढे़ं : UP के संभल रवाना हुए राहुल गांधी ने क्यों बताया वहां की हिंसा को 'असंवेदनशील', सपा के नेता भी जाएंगे
हमारे शीर्ष नेतृत्व ने संविधान में निष्ठा जताई है : कंगना रनौत
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ने भी संविधान दिवस पर नागरिकों को बधाई दी और कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने भारत के संविधान के प्रति अपनी निष्ठा जताई है.
रानौत ने कहा, "मैं सभी भारतीयों को संविधान दिवस की बधाई देता हूं. इसे आज संस्कृत भाषा में जारी किया गया है. आज का युवा संविधान और अपने अधिकारों को जानने में रुचि ले रहा है... हमारे शीर्ष नेतृत्व ने भारत के संविधान के प्रति अपनी निष्ठा जताई है..."
केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने कहा- संविधान सुरक्षित हाथों में है
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी देशवासियों को संविधान दिवस की बधाई दी और कहा कि संविधान सुरक्षित हाथों में है.
चौहान ने कहा, "संविधान दिवस पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई कि हम इस संविधान की वजह से सुरक्षित हैं और संविधान भी सुरक्षित हाथों में है. आज खुशी की बात है कि आज संविधान की पुस्तिका का विमोचन दुनिया की सभी भाषाओं की जननी संस्कृत में हुआ है. संविधान अब भारत की सभी भाषाओं में उपलब्ध है..."
उन्होंने आगे कहा कि पूरे देश को संविधान पर भरोसा है. चौहान ने कहा, "इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. संविधान की प्रति दिखाकर झूठा नैरेटिव बनाने की कोशिश की गई, पूरे देश को संविधान पर भरोसा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही संविधान दिवस मनाने की शुरुआत की है. संविधान हमारा सबसे पवित्र ग्रंथ है और देश इसी संविधान से चल रहा है और चलेगा."
यह भी पढे़ं : Ex CJI चंद्रचूड़ ने राहुल की बात का दिया जवाब, गणपति पूजा पर Modi के घर पर आने को क्यों कहा 'अनोखी' बात नहीं