हिमाचल में गरजे CM Yogi, औरंगजेब के रास्ते में चलने वालों को मेरा बुलडोजर मिट्टी में मिला देगा

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने हिमाचल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, औरंगजेब के रास्ते में चलने वालों को मेरा बुलडोजर मिट्टी में मिला देगा

    सीएम योगी ने हिमाचल में जनसभा को संबोधित किया/ Social Media
    सीएम योगी ने हिमाचल में जनसभा को संबोधित किया

    CM Yogi Public Meeting

    हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश):
    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि औरंगजेब की आत्मा पार्टी में समा गई है और 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद से ही इसके नेता शोक में डूबे हुए हैं.


    मुख्यमंत्री गुरुवार को हमीरपुर के बिजहरी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, "कांग्रेस का घोषणापत्र मुस्लिम लीग का दस्तावेज है. वे देश में शरिया कानून लागू करना चाहते हैं और तालिबानी व्यवस्था लागू करना चाहते हैं. अगर ऐसा हुआ तो लड़कियां स्कूल नहीं जा पाएंगी और महिलाएं बुर्का पहनकर घर के अंदर रहने को मजबूर होंगी."

    यह भी पढ़ें- PM Modi के ध्यान का INDIA ब्लॉक का विरोध सनातन विरोधी मानसिकता को दर्शाता है: शहजाद पूनावाला

    बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने की अपील 

    उन्होंने विपक्षी दलों पर उत्तराधिकार कर के नाम पर जजिया कर जैसा कर लगाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि औरंगजेब के रास्ते पर चलने वालों को उसके 'बुलडोजर' से हमेशा के लिए निपटा दिया जाएगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश में सरिया कानून नहीं बल्कि डॉ. अंबेडकर का संविधान चलेगा. इस अवसर पर उन्होंने लोगों से हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर और बड़सर विधानसभा उपचुनाव के लिए इंद्रदत्त लखनपाल को वोट देने का आग्रह किया. 

    ‘राम मंदिर’ पर कांग्रेस को घेरा 

    माता चिंतपूर्णी और माता नैना देवी की पावन भूमि को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवताओं और वीरों की भूमि है. उन्होंने कहा कि राज्य को प्रकृति और ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त है, जो सभी को स्वास्थ्य और दिव्यता प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में एक स्वर है जो कह रहा है 'फिर एक बार, मोदी सरकार' और 'अबकी बार 400 पार.' मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 500 साल का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. उन्होंने कहा, "भगवान राम अब अयोध्या में अपने दिव्य मंदिर में विराजमान हैं. जहां पूरी दुनिया और सनातन धर्म के हर अनुयायी खुश थे, वहीं कांग्रेस शोक मना रही थी. कांग्रेस ने अयोध्या आने का निमंत्रण ठुकरा दिया. आज भी उनके नेता कहते हैं कि राम मंदिर नहीं बनना चाहिए था और उनके सहयोगी राम मंदिर को बेकार बता रहे हैं." 

    PM Modi के विकास नीति को बताया 

    जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश एक नए भारत का उदय देख रहा है. उन्होंने कहा, "भारत का सम्मान विश्व स्तर पर बढ़ा है और आतंकवाद और नक्सलवाद का खात्मा हुआ है. अब पाकिस्तान पटाखे फूटने पर भी सफाई देता है. महत्वपूर्ण विकास परियोजनाएं लागू की गई हैं. हिमाचल में एम्स और आईआईआईटी की स्थापना की गई है."

    यह भी पढ़ें- पंजाब में गरजे PM Modi- ‘संविधान और बाबा साहब अंबेडकर का अपमान कर रहा INDI गठबंधन’

    भारत