पंजाब में गरजे PM Modi- ‘संविधान और बाबा साहब अंबेडकर का अपमान कर रहा INDI गठबंधन’

    पीएम मोदी (PM Modi) ने पंजाब (Punjab) के होशियारपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान इन्होंने विपक्षी महागठबंधन INDIA में शामिल दलों को घेरा.

    PM Modi ने पंजाब के होशियारपुर में जनसभा को संबोधित किया/ Twitter
    PM Modi ने पंजाब के होशियारपुर में जनसभा को संबोधित किया

    PM Modi Punjab Public Meeting

    होशियारपुर (पंजाब): लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में 90 फिसदी सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गए हैं. अब सिर्फ आखिरी चरण के लिए वोटिंग होनी है. अंतिम फेज के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी चुनावी चाल बढ़ा दी है. इसी बीच PM Modi के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी अपनी चुनावी रफ्तार तेज कर दी है. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) AAP शासित पंजाब में बड़े चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान विपक्षी महागठबंधन INDIA पर निशाना साधते हुए कहा कि ये भारत के संविधान और बाबा साहब अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं. 

    प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब के होशियारपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने संकल्प लिया है कि वे दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण किसी को नहीं छीनने देंगे. उन्होंने कहा, "मोदी ने संकल्प लिया है कि दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण किसी को छीनने नहीं देंगे. मेरे इस प्रयास से कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के लोग बौखला गए हैं. इनका ट्रैक रिकॉर्ड एससी-एसटी, ओबीसी का आरक्षण छीनने का रहा है. ये संविधान की भावना और डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की भावना का अपमान कर रहे हैं. ये दलितों और पिछड़ों का आरक्षण छीनकर सिर्फ मुसलमानों को देना चाहते हैं. मोदी ने उनकी साजिश का पर्दाफाश कर दिया है और इसी वजह से ये बौखलाए हुए हैं और मोदी को गाली दे रहे हैं." 

    यह भी पढ़ें- PM Modi के ध्यान का INDIA ब्लॉक का विरोध सनातन विरोधी मानसिकता को दर्शाता है: शहजाद पूनावाला

    वोट बैंक की राजनीति को लेकर विपक्ष को घेरा 

    वोट बैंक की राजनीति को लेकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वोट बैंक के मोह के कारण विपक्ष देश के बंटवारे के समय करतारपुर साहिब पर अपना हक नहीं जता सका. उन्होंने कहा, "कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की स्वार्थ और वोट बैंक की राजनीति ने देश का बहुत नुकसान किया है. वोट बैंक के मोह के कारण ही वे देश के बंटवारे के समय करतारपुर साहिब पर अपना अधिकार नहीं जता पाए. ये वही लोग हैं जो वोट बैंक के लिए लगातार राम मंदिर का विरोध करते रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी गठबंधन तुष्टीकरण की राजनीति के कारण सीएए का विरोध कर रहा है." 

    एयरपोर्ट का नाम बदलने को कहा 

    प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि सरकार बनने पर भाजपा आदमपुर में हवाई अड्डे का नाम गुरु रविदास जी के नाम पर रखेगी. पीएम मोदी ने कहा, "सरकार बनने पर हम आदमपुर में हवाई अड्डे का नाम गुरु रविदास जी के नाम पर रखने की दिशा में काम करेंगे." 

    सिख दंगों को लेकर कांग्रेस को घेरा 

    1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासन में आपातकाल लगाए जाने के समय भारतीय इतिहास के काले दौर को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "आज देश की जनता को इंडी गठबंधन के लोगों से संविधान का राग सुनाई दे रहा है. ये वही लोग हैं जिन्होंने आपातकाल के दौरान संविधान का गला घोंटा था. जब 1984 के दंगों के दौरान सिखों के गले में टायर बांधकर उन्हें जलाया जा रहा था, तब इन्हें संविधान की याद नहीं आई." 

    बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के शुरुआती 6 चरणों की वोटिगं पूरी हो गई है. अब सिर्फ आखिरी चरण चुनाव बचा है. इस फेज में पंजाब के सभी 13 संसदीय सीटों पर वोटिंग पूरी होनी है. सभी के नतीजे एक साथ 4 जून को सामने आएंगे.

    ये भी पढ़ें- TMC नेता यूसुफ पठान ने कोलकाता में किया रोड शो, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सराहना की

    भारत