हरियाणाः हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस की जंग सोशल मीडिया तक भी जा पहुंची है. दरअसल सोशल मीडिया पर म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा के नारे पर सी.एम. नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आमने- सामने आ गए हैं. इसी क्रम में दोनों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ पोस्ट डालते हुए प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
कांग्रेस ने साधा निशाना
दरअसल 22 जुलाई को हरियाणा सरकार की ओर से म्हारा हरियाणा-नॉन स्टॉप हरियाणा के नाम से विज्ञापन दिया गया था. इस अभियान को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा था. जिसका सीएम सैनी ने पलटवार किया था.
भूपेंद्र हुड्डा जी आज का म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा है फुलस्टॉप लगा है-
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 24, 2024
▪️कांग्रेस द्वारा पोषित गुंडागर्दी और दबंगई पर
▪️दलितों-पिछड़ों पर हो रहे अत्याचार पर
▪️सरकारी नौकरियों की नीलामी पर
▪️मासूम किसानों की जमीन कब्जा पर
▪️कांग्रेस के #दहशत_के_दौर पर
फुलस्टॉप लगा… pic.twitter.com/AkprDRx8dY
CM सैनी ने किया पलटवार
सीएम सैनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भूपेंद्र हुड्डा जी आज का म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा है. फुल स्टॉप लगा है कांग्रेस द्वारा पोषित गुंडागर्दी और दबंगई पर, दलितों-पिछड़ों पर हो रहे अत्याचार पर, सरकारी नौकरियों की नीलामी पर, मासूम किसानों की जमीन कब्जा पर, काग्रेस के दहशत के दौर पर। फुल स्टॉप लगा है तो सिर्फ आपकी राजनीति पर.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने डाला पोस्ट
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नायाब सैनी सरकार के इसी विज्ञापन से संबंधित पोस्ट पर निशाना साधते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था. भाजपा का 'म्हारा हरियाणा-नॉन स्टॉप हरियाणा' नारा असल में म्हारा हरियाणा-फुल स्टॉप हरियाणा है.उन्होंने कहा कि हर काम पर फुल स्टॉप लगा हुआ है. अस्पतालों में डॉक्टर, स्कूलों में टीचर और दफ्तरों में कर्मचारी नहीं हैं.
यह भी पढ़े: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने बजट पर कहा कि यह तैयार करेगा नए आयाम