नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को पूर्ण बजट पेश किया है. वहीं इस पर केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रतिक्रिया दी है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 2024-25 का बजट दो हिस्सों में पेश हुआ है. इसके पीछे का कारण लोकसभा चुनाव 2024 था. एक भाग चुनाव से पहले ही पेश कर दिया गया था. जबकी दूसरा भाग कल यानी मंगलवार को पूर्ण रूप से पेश किया गया है. कल जो बजट देश की वित्त मंत्री ने पेश किया है. यह बजट देश के बहुत ही हित्त में है. समाज के हर वर्ग के हित में है.
समाज के हर वर्ग के हित में है बजट
हिरयाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह बजट समाज और हर वर्ग के हित में पेश किया गया है. विशेष तौर पर इसे महिलाओं के हित में बताई गई है. खट्टर ने कहा कि देश की आधी आबादी इस समय महिलाों की है. किसानों केस लिए भी ढेरों योजनाएं बताई गई हैं. उन्होंने कहा कि हमारे देश बड़ी संख्या में कृषि प्रदेश और कृषि देश होने के नाते से हर कृषि प्रदेश को इसका लाभ होने वाला है. कल की गई घोषणा से एक नए आयाम खड़े किए गए हैं.
#WATCH | On the Union Budget, Union Minister Manohar Lal Khattar says "The budget of 2024-25 has been presented yesterday by the Finance Minister. The budget is in the best interest of the people of the country, in the interest of every section of the society, especially the many… pic.twitter.com/49KfBaqSZU
— ANI (@ANI) July 24, 2024
2027 तक विकसित भारत की ओर बढ़ेगा
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2047 तक देश विकसित भारत की ओर अपनी यात्रा को पूरी करेगा. उसी संदर्भ में हर वर्ष में बजट विकसित भारत की ओर रास्ता बना रहा है. इस दौरान पूर्व सीएम ने इंफ्रास्ट्रक्चर का भी जिक्र करते हुए कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी कई योजनाएं कही गई हैं.
पीएम आवास योजना पर बोले मनोहर लाल
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानंत्री आवास योजना के तहत इस बजट में एक करोड़ नए मकान बनाने की बात कही गई है. इसके तहत 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. 2.2 करोड़ यह केंद्र सरकार की ओर से आवंटित किए जाएंगे बाकी की राशि राज्य की सरकारों द्वारा लगाया जाएगा. इसी के साथ योजना से जुड़े अन्य इंवेस्टर्स इस योजना में अपना पैसा लगाएंगे. पहली बार 1 करोड़ मकान का टारगेट किया गया है.
यह भी पढ़े: बजट को लेकर विपक्ष के आरोप पर वित्तमंत्री का पलटवार, बोलीं- कई राज्यों के नाम नहीं लेकिन योजना है