52 साल तक आंत में फंसा रहा टूथब्रश, पेट में होता था दर्द, फिर भी जिंदा रहा शख्स.. डॉक्टर भी रह गए सन्न

    पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत में रहने वाले 64 वर्षीय यांग नामक शख्स पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे. शुरुआती जांच में कुछ साफ नज़र नहीं आया, लेकिन जब डॉक्टरों ने गहराई से स्कैनिंग की, तो पता चला कि उनकी आंत में 17 सेंटीमीटर लंबा टूथब्रश फंसा हुआ है.

    China Man Finds toothbrush in intestine 52 years after swallowing it
    Meta AI

    Toothbrush In Intestine: अक्सर लोग छोटी उम्र में अनजाने में कोई गलत चीज निगल लेते हैं, लेकिन अगर वो चीज 50 साल से भी ज़्यादा समय तक शरीर में रहे और फिर भी कोई गंभीर खतरा न हो तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं लगता. चीन से एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने डॉक्टरों से लेकर सोशल मीडिया तक सबको चौंका दिया है.

    12 साल की उम्र में निगल गया था टूथब्रश

    पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत में रहने वाले 64 वर्षीय यांग नामक शख्स पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे. शुरुआती जांच में कुछ साफ नज़र नहीं आया, लेकिन जब डॉक्टरों ने गहराई से स्कैनिंग की, तो पता चला कि उनकी आंत में 17 सेंटीमीटर लंबा टूथब्रश फंसा हुआ है. पूछने पर यांग ने खुलासा किया कि उन्होंने इसे 12 साल की उम्र में गलती से निगल लिया था, लेकिन माता-पिता की डांट से बचने के लिए यह बात कभी किसी को नहीं बताई.

    डॉक्टर भी रह गए हैरान

    साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यांग की एंडोस्कोपिक सर्जरी की गई, जो करीब 80 मिनट तक चली. डॉक्टरों के मुताबिक, यह पिछले तीन सालों में उनके अस्पताल में सबसे लंबा और जटिल ऑपरेशन था, जिसमें पाचन तंत्र से किसी वस्तु को हटाया गया. विशेषज्ञों का कहना है कि टूथब्रश से आंत में छेद या संक्रमण हो सकता था, जिससे मरीज की जान भी जा सकती थी. लेकिन सौभाग्यवश ब्रश आंत के एक मोड़ में फंसा रहा, जिससे कोई घातक स्थिति नहीं बनी.

    सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

    यह खबर सामने आते ही इंटरनेट पर वायरल हो गई. लोगों ने यांग को 'लकी मैन' कहना शुरू कर दिया. कई यूजर्स ने लिखा कि यह मामला विज्ञान और किस्मत दोनों का मिश्रण है. कुछ लोगों ने इसे बचपन की मासूम गलतियों का अनोखा उदाहरण बताया.

    ये भी पढ़ें: 2025 में है पूरी दुनिया, मगर इस देश में चल रहा है 2017, जानिए क्या है सात साल पीछे होने की वजह