CEC राजीव कुमार ने किया साफ, पहले बैलेट पेपर की शुरू होगी गिनती उसके आधे घंटे बाद EVM की काउटिंग

    लोकसभा चुनाव केलोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के नतीजे 4 जून को सामने आएंगे. उसके पहले चुनाव आयोग (Election Commission) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि बैलेट पेपर वोटों के काउंटिंग की शुरुआत होगी उसके आधे घंटे बाद EVM से गिनती होगी. नतीजे 4 जून को सामने आएंगे. उसके पहले चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि बैलेट पेपर वोटों के काउंटिंग की शुरुआत होगी उसके आधे घंटे बाद EVM से गिनती होगी.

    EC ने कहा कि पहले बैलेट पेपर से मतगणना की शुरुआत होगी
    EC ने कहा कि पहले बैलेट पेपर से मतगणना की शुरुआत होगी

    Election Commission PC

    नई दिल्ली:
    लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए मतदान प्रकिया सात चरणों में संपन्न पूरे हो चुके हैं. 19 अप्रैल को पहले फेज की वोटिंग शुरु हुई और 1 जून को अंतिम. 4 जून को देश के सभी 543 संसदीय सीटों के नतीजे सामने आने वाले हैं. इससे एक दिन पहले यानी आज चुनाव आयोग (Election Commission) ने प्रेस कॉफ्रेंस की और साफ किया कि रिजल्ट वाले दिन पहले बैलेट पेपर वाले वोटों से गिनती शुरु होगी, उसके आधे घंटे बाद ईवीएम से मतगणना की जाएगी. 

    बता दें कि वोटिंग प्रकिया पूरी होने के बाद विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग से गुहार लगाई थी कि पहले बैलेट पेपर से वोटों की गिनती की शुरुआत करें. अब ईसी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ये साफ कर दिया है कि पहले पोस्टल बैलट की गिनती शुरु होगी और इसके आधे घंटे बाद ईवीएम मशीनों की गिनती करेंगे. उन्होंने कहा इसमें कोई संदेह नहीं है. 

    यह भी पढ़ें- मतगणना से पूर्व चुनाव आयोग ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- इस बार 31 करोड़ महिलाओं ने किया मतदान

    2019 चुनाव में भी ऐसे ही हुई थी वोटिंग 

    सीईसी राजीव कुमार ने कहा, "आरपीए अधिनियम की धारा 54 ए 1954 में पेश की गई थी. उस समय, डाक मतपत्रों के लिए अधिक लोग नहीं थे. सभी केंद्रों पर, डाक मतपत्रों की गिनती पहले शुरू होगी. केवल आधे घंटे के बाद, ईवीएम की गिनती पहले शुरू होगी. यह 2019 में हुआ था, यह सभी 2022 विधानसभा चुनावों में हुआ, यह कल अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में भी हुआ." 

    कांग्रेस नेता अभिषेक मनु ने किया था आग्रह  

    दरअसल विपक्षी महागठबंधन INDIA ब्लॉक के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मतगणना से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए भारत के चुनाव आयोग से मुलाकात की. चुनाव आयोग के साथ अपनी बैठक में, इंडिया ब्लॉक ने कहा कि चुनाव आयोग को 4 जून को मतगणना प्रक्रिया के लिए स्पष्ट, विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करने चाहिए. ईसीआई के साथ बैठक के बाद, कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "पहले डाक मतपत्रों की गिनती करना और पहले डाक मतपत्रों के परिणाम घोषित करना बहुत महत्वपूर्ण है. यह वैधानिक नियम में बहुत स्पष्ट रूप से कहा गया है. इसे चुनाव आयोग ने वर्षों से समझा है. हमारी शिकायत यह है कि इस 2019 के दिशानिर्देश के इस वैधानिक नियम को अलविदा कह दिया गया है."

    एग्जिट पोल में BJP को बड़ी बढ़त 

    गौरतलब है कि मतदान के बाद पक्ष और विपक्ष के नेता लगातार इस चुनाव में पिछले चुनाव से अपने बेहतर उम्मीद का दावा कर रहे हैं. वोटिंग समाप्त होने के बाद तमाम चैनलों के सामने आए एग्जिट पोल में देश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को 300 से अधिक आंकड़ों पर विजय होते हुए दिखा रही हैं. वहीं उनके एलायंस यानी एनडीए का आंकड़ां 350 से ऊपर जाता दिख रहा है. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष का एक खेमा वोट काउटिंग साफ-सुथरे तरीके से कराने पर जोर दे रहे हैं. रिजल्ट से एक दिन पहले चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि 7 चरणों में हुई मतदान प्रक्रिया पूरी सुचारू रूप से चली. वहीं दुनिया की सबसे बड़ी होने वाली मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से मजबूत और सुरक्षित है.

    यह भी पढ़ें- 'दुनिया की सबसे बड़ी मतगणना प्रकिया पूरी तरह से मजबूत और सुरक्षित' - CEC राजीव कुमार

    भारत