CM सैनी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, 1 लाख परिवारों को पक्के मकान देने का लिया गया फैसला

    हरियाणा के मुख्यमंत्री सीएम सैनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबीनेट बैठक हुई. इस मीटींग में आपको बता दें कि कई फैसले लिए गए. कच्चे मकानों में निवास करने वाले या फिर राज्यों में बेरोजगारी के मुद्दे तक सभी मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा हुई.

    CM सैनी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, 1 लाख परिवारों को पक्के मकान देने का लिया गया फैसला
    1 लाख परिवारों को पक्के मकान देने का लिया गया फैसला- Photo: @NayabSainiBJP

    Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री सीएम सैनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबीनेट बैठक हुई. इस मीटींग में आपको बता दें कि कई फैसले लिए गए. कच्चे मकानों में निवास करने वाले या फिर राज्यों में बेरोजगारी के मुद्दे तक सभी मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा हुई. इस संबंध में मुख्यमंत्री सीएम सैनी की ओर से ट्वीट करके जानाकारी दी गई है. 

    सीएम ने दी जानकारी 

    आज हरियाणा कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई.बैठक में राज्य के विभिन्न विभागों के मंत्री और अधिकारी शामिल हुए. मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना अफोर्डेबल हाउसिंग और गरीब कल्याण से जुड़े विभिन्न विषयों पर गंभीर चर्चा हुई और योजनाओं के क्रियान्वन की गति को और तेज करने का निर्णय लिया गया.

    किफायती दाम में मिलेंगे आवास

    समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को किफायती आवास उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना की नीति को मंजूरी दे दी है. इस नीति के तहत राज्य के उन सभी गरीब परिवारों को आवास की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, जिनके पास शहरी क्षेत्रों में या तो अपना मकान नहीं है या फिर वे वर्तमान में कच्चे मकानों में रहते हैं.

    इतने परिवारों को मिलेगा आवास

    इस योजना के तहत सबसे पहले 1 लाख आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को आवास उपलब्ध कराया जाने वाला है. इच्छुक पात्र के परिवार पहचान पत्र में सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम होना अनिवार्य होगा. साथ ही किसी भी सदस्य के पास पक्का मकान नहीं होना चाहिए. ऐसे परिवार इस योजना का लाभ उठा पाएंगे.

    साल के अंत तक चुनाव

    बता दें कि इस बार साल के अंत में होने वाले चुनाव ने पार्टी ने अपनी कमर कस ली है. इसकी तैयारियां भी दिखाई दे रही है. इसी क्रम में हरियाणा में उन मुद्दों का भी खास ख्याल रखा जा रहा है जो जनता से संबंधित है. साथ ही जनता जिन कार्यों को सरकार से पूरा करवाने की इच्छा रखती है. इनमें युवाओं की नौकरी को लेकर भी निर्णय इस बैठक में लिया गया है.

    यह भी पढ़े: कांग्रेस डूबता जहाज है, आने वाले समय में कांग्रेस की गाड़ी पर सिर्फ बाप-बेटा ही दिखाई देगेंः CM सैनी

    भारत