कांग्रेस डूबता जहाज है, आने वाले समय में कांग्रेस की गाड़ी पर सिर्फ बाप-बेटा ही दिखाई देगेंः CM सैनी

    हरियाणा के मुख्यंत्री नायाब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीते दिनों हरियाणा सीएम नई दिल्ली दौरे पर आए CM सैनी ने हरियाणा भवन में कांग्रेस पर निशाना साधा है.

    कांग्रेस डूबता जहाज है, आने वाले समय में कांग्रेस की गाड़ी पर सिर्फ बाप-बेटा ही दिखाई देगेंः CM सैनी
    कांग्रेस डूबता जहाज है, आने वाले समय में कांग्रेस की गाड़ी पर सिर्फ बाप-बेटा ही दिखाई देगेंः CM सैनी- Photo: Social Media

    हरियाणाः हरियाणा के मुख्यंत्री नायाब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीते दिनों हरियाणा सीएम नई दिल्ली दौरे पर आए CM सैनी ने हरियाणा भवन में कांग्रेस पर निशाना साधा है. बता दें कि हरियाणा भवन में CM सैनी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए उनसे कई मुद्दों पर बातचीत की है.

    कांग्रेस पर साधा निशाना

    हरियाणा में बीजेपी से पूर्व कांग्रेस के कार्यकाल का जिक्र पत्रकारों से करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि उनके (कांग्रेस) के समय में कानून व्यवस्था खराब हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश बाहुबलियों का अड्डा बन गया था. CM बोले कि वर्तमान में ऐसा नहीं है. वर्तमान में कानून को अपने हाथों लेने वालों के खिलाफ सरकार सख्ती बरत रही है.

    हरियाणा को कांग्रेस ने किया बर्बाद

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने 10 साल के शासनकाल में हरियाणा को बर्बाद करने का काम किया है. इनके समय में गरीबों का शोषण किया जाता था. लेकिन वर्तमान में बीजेपी के कार्यकाल में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ही नहीं प्रदेश ने भी खूब तरक्की की है. इसका उदहारण भी आप इस बात से लगा सकते हैं कि पहले दिल्ली जाने में 9 से 10 घंटे का समय लगता था. आज ढ़ाई से तीन घंटे में ही यह सफर तय कर लिया जाता है.

    रोजगार पर बोले CM सैनी

    कांग्रेस के समय में नौकरियां टैची में वजन देखकर के मिलती थी. उस समय इतना भ्रष्टाचार हुआ करता था. सीएम ने कहा कि उनके द्वारा जितनी भी नौकरी दी गई कोर्ट ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया. CM ने कहा कि हमारे समय में हमारी सरकार ने 1 लाख 32 हजार नौकरियां दी गई है.  यह नौकरियां बिना पर्ची बिना खर्ची के दी गई है.

    इस साल विधानसभा चुनाव

    इस साल के अंत तक हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. लेकिन तैयारी और आरोप पहले से ही लगना शुरु हो चुका है. इस साल भी जी तोड़ मेहनत के साथ बीजेपी की यही कोशिश रहने वाली है कि हरियाणा में फिर एक बार बीजेपी की सरकार आए.

    यह भी पढ़े: 269 करोड़ की परियोजनाओं का CM सैनी ने किया शिलान्यास, बोले- यह उलझाने वाली नहीं सुलझानी वाली सरकार है

    भारत