इन UPI पेमेंट के लिए नहीं होती है OTP की जरूरत, बस इन बातों का रखना होगा ख्याल

    इन UPI पेमेंट के लिए नहीं होती है OTP की जरूरत, बस इन बातों का रखना होगा ख्याल

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: डिजिटल पेमेंट को सुविधा जनक बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले साल दिसंबर में एक सर्कुलर जारी किया था. जिसके तहत 1 लाख रुपये तक की पेमेंट के लिए ओटीपी की जरूरत नहीं होगी. यानी आप बिना ओटीपी के यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) कर सकते हैं. हालांकि इस सुविधा का हर कोई नहीं ले सकता है. चलिए जानते हैं, इसके बारे में... 

    किन लोगों को मिलेगा लाभ? 

    बिना ओटीपी के यूपीआई पेमेंट का लाभ  म्यूचुअल फंड (Mutual Fund), बीमा प्रीमियम (Insurance Premium) और क्रेडिट कार्ड बिल (Credit Card Bill) के लिए किया जा सकता है. इसके जरिए कोई भी ऐप का सब्सक्रिप्शन लेते समय ऑटो पेमेंट (UPI Auto Payment) के जरिये ऑटोमैटिक पैसे अकाउंट से कट जाएंगे. क्रेडिट कार्ड बिल आप समय से भर पाएंगे. लेट फीस देने से आप बच जाएंगे और इसके लिए कैश या फिर चेक की जरूरत भी नहीं होती है. 

    इन बातों का रखना होगा ख्याल

    - यूपीआई पेमेंट करते वक्त आपको जल्दबाजी ना करें.
    -  पैसे ट्रांसफर करते समय सही से वेरिफाई करें.
    - किसी भी अनजान लिंक या फिर फिसिंग लिंक पर क्लिक ना करें. 
    - हर जगह अपना यूपीआई डिटेल्स ना दें, नहीं तो धोखाधड़ी हो सकती है. 
    - किसी को भी अपना यूपीआई पिन ना बताएं.
    - नियमित तौर पर अपना यूपीआई पिन और पासवर्ड बदले.