RBI MPC Meeting 2024: EMI घटी या बढ़ी? आरबीआई गवर्नर ने रेपो रेट के साथ किये कई बड़े ऐलान

    RBI MPC Meeting 2024: EMI घटी या बढ़ी? आरबीआई गवर्नर ने रेपो रेट के साथ किये कई बड़े ऐलान

    नई दिल्ली, भारत 24 डिजिटल डेस्क: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikant Das) द्वारा एमपीसी बैठक (RBI MPC Meeting) के फैसलों का एलान किया गया.प्रमुख नीत‍िगत दर रेपो रेट (Repo Rate) में इस बार भी क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया है. रेपो रेट को 6.5 प्रत‍िशत पर ही बरकरार रखा है. होम लोन, ऑटो लोन या पर्सनल लोन की ब्‍याज दर पहले जैसी ही रहेगी. यह लगातार छठा मौका है जब रेपो रेट में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया. आख‍िरी बार फरवरी, 2023 में रेपो रेट को बढ़ाकर 6.5 प्रत‍िशत क‍िया गया था.

    जीडीपी ग्रोथ में बढ़ोतरी

    मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करते हुए गवर्नर दास ने कहा क‍ि वैश्‍व‍िक स्तर पर अन‍िश्‍चतता के बीच देश की इकोनॉमी मजबूती दिखा रही है. एक तरफ इकोनॉम‍िक ग्रोथ बढ़ रही है, दूसरी ओर महंगाई में कमी आई है. आगामी वित्त वर्ष में देश की जीडीपी ग्रोथ में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. महंगाई को काबू में रखने और इकोनॉम‍िक ग्रोथ को रफ्तार देने के ल‍िए रेपो रेट को बरकरार रखा गया है. 

    आरबीआई गवर्नर की बड़ी बातें

    -  शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 204 अंक और निफ्टी 45 अंक टूटकर कारोबार कर रहे हैं.
    -  2023-24 में भारतीय रुपये में सबसे कम अस्थिरता देखी गई। इसके अलावा विनिमय दर भी स्थिर बनी हुई है.
    - भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार 622.5 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है. अब हम सभी विदेशी दायित्वों को पूरा करने के लिए काबिल है.
    - वित्त वर्ष 2024 में अक्टूबर से दिसंबर की अवधि के दौरान भारत का सेवा निर्यात लचीला रहा.
    - हेल्थी बैलेंस शीट के साथ घरेलू फाइनेंशियल सिस्टम लचीली बनी हुई है.
    - क्रेडिट पॉलिसी को लेकर समिती के 6 में से 5 मेंबर्स ने दरों में बदलाव नहीं करने का फैसला लिया है.
    -वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जीडीपी 7 फीसदी की दर से बढ़ सकती है.