मुंबई : यदुनाथ फिल्म्स अपने पहले प्रोडक्शन 'इन गलियों में' की रिलीज की डेट की घोषणा करते हुए रोमांचित है. इस शानदार रोमांटिक ड्रामा फिल्म को अविनाश दास ने निर्देशित किया है. अविनाश दास को शी (SHE), रात बाकी है और अनारकली ऑफ आरा जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. यह फिल्म अपने दिलकश स्टोरी से दर्शकों को लुभाने आ रही है. फिल्म में प्रेम, समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव जैसे विषयों को बुना गया है.
फिल्म 28 फरवरी 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढे़ं : प्रयागराज महाकुंभ में घूमने के बाद 'लग्जरी' कॉटेज में फरमाएं आराम, जानें खासियत और किराया
अवंतिका दासानी अपने करियर का कर रहीं हैं आगाज
फिल्म में दिग्गज अभिनेता जावेद जाफ़री और उभरते सितारे विवान शाह मुख्य भूमिका में हैं. साथ ही अभिनेत्री भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दासानी भी इस फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. अनुभवी कलाकारों के साथ ही नए टैलेंटेड चेहरे एक साथ परदे पर अपने अभिनय से ऑन-स्क्रीन प्रजेंस को दमदार बना देंगे. यह फिल्म सभी पीढ़ियों के दर्शकों को पसंद आएगी.
फिल्म के बारे में अपनी उत्सुकता साझा करते हुए, जावेद जाफ़री ने कहा, "आज सोशल मीडिया जब हमारे निजी जीवन को बहुत हद तक प्रभावित कर रहा है, तब 'इन गलियों में' सोशल मीडिया की जटिलताओं को भी उजागर करती है, खासकर रिश्तों में. यह एक ऐसी कहानी है जिससे हर कोई जुड़ सकता है."
आज के डिजिटल युग बैकग्राउंड पर आधारित "इन गलियों में" यह बताती है कि सोशल मीडिया किस तरह से रिश्तों और सामाजिक सरोकारों को प्रभावित कर रहा है, बना रहा है. इसकी यही कहानी आज के दर्शकों के लिए इसे एक सामयिक और प्रासंगिक कहानी बनाती है.
भावनात्मक सफर ले जाएगी फिल्म, प्यार की चुनौतियां दिखाती है
निर्देशक अविनाश दास अपनी कहानी कहने की शैली को इस आधुनिक कथा में लेकर आए हैं. इसमें सूक्ष्मता भी है और गहराई भी. अमाल मलिक ने फिल्म के लिए म्यूजिक कंपोज किया है. इसे विनोद यादव और नीरू यादव ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का सह-निर्माण अल्कोर प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है. यह फिल्म दर्शकों को एक भावनात्मक सफर पर ले जाएगी, जो सोशल मीडिया युग में प्यार के सामने आने वाली चुनौतियों और सुंदरता दोनों को दिखाती है.
निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया. फिल्म रिलीज से पहले काफी चर्चा में आ गयी है और दर्शक इससे काफी उम्मीदें कर रहे हैं. तो, अपने कैलेंडर में 28 फरवरी 2025 की तारीख पर निशान लगा लें और प्रेम एवं सोशल मीडिया की एक आकर्षक कहानी का अनुभव करने के लिए तैयार हो जाएं.
यह भी पढे़ं : जवान दिखने के लिए 23 साल के बेटे के खून का इस्तेमाल करेगी अमेरकी महिला, 'बार्बी डॉल' दिखना चाहती है