स्त्री 2 मूवी की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने क्यों कहा- 'आज की रात' गाने ने उत्साह बढ़ा दिया है?

    अभिनेत्री ने नेटफ्लिक्स पर अभी स्ट्रीम हो रही क्राइम थ्रिलर फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' में अपनी भूमिका के बारे में दी अहम जानकारी.

    तमन्ना भाटिया ने स्त्री 2 में 'आज की रात' गाने को लेकर कहा- लोगों के प्यार ने 'बहुत उत्साह' बढ़ा दिया है
    आज की रात गाने में तमन्ना भाटिया का डांस मूव | Photo- Tamannaah Bhatia के इंस्टाग्राम अकाउंट से.

    नई दिल्ली : तमन्ना भाटिया हालिया प्रदर्शन से उनके प्रशंसक बहुत उत्साहित हैं. अभिनेत्री ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'स्त्री 2' के खास गाने 'आज की रात' में एक बिंदास गाने में नजर आई. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और बाकी ने अभिनय किया, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ दिए और दर्शकों की पसंदीदा बन गई.

    तमन्ना ने गाने की लोकप्रियता के बारे में अपना उत्साह साझा किया है.

    यह भी पढे़ं : SC की संभल कोर्ट की सुनवाई पर रोक- UP सरकार को शांति और सद्भाव बनाए रखने को कहा, जानें पूरा विवाद

    तमन्ना बताया कैसे लोग मेरे गाने का किस्से साझा करते हैं

    उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो यह बहुत प्यार है यार. मैं बहुत से लोगों से मिलती हूं- वे मुझसे कहते हैं, 'मेरे बच्चे इस पर नाच रहे हैं,' या, 'मेरे परिवार को यह पसंद है,' या, 'मेरे चाचा ने इस पर एक रील बनाई है.' यह सब वास्तव में बहुत, बहुत उत्साह पैदा करने वाला है."

    नए ऑफर मिलने के बारे में पूछे जाने पर, तमन्ना ने बताया कि वह स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं और अपने अगले कदम के बारे में सोच रही हैं.

    'बाहुबली' फिल्म की अभिनेत्री ने कहा, "मैं हमेशा ऐसी भूमिकाएं करना चाहती हूं जो लोगों को चौंका दें. 'आज की रात' सफल रही क्योंकि किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी. यही मेरा मकसद है कि हर बार कुछ नया करना है."

    'सिकंदर का मुकद्दर' में अपनी भूमिका के बारे में बताया

    उन्होंने नेटफ्लिक्स पर वर्तमान में स्ट्रीम हो रही क्राइम थ्रिलर 'सिकंदर का मुकद्दर' में अपनी भूमिका के बारे में भी बताया.

    वह सिकंदर (अविनाश तिवारी द्वारा अभिनीत) की पत्नी कामिनी की भूमिका निभा रही हैं, जो हीरे की चोरी में संदिग्ध बन जाती है. फिल्म पर काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "नीरज सर की फिल्में हमेशा आम लोगों और असाधारण हालातों से निपटने के तरीके के बारे में होती हैं. मैंने एक दर्शक के रूप में यह देखा है, और मुझे लगता है कि इस तरह की भूमिका मेरे करियर में पहले कभी नहीं हुई."

    तमन्ना ने कहा- ऐसे रोल भी किए जो ग्लैमरस नहीं हैं

    उन्होंने कहा, ट्रेलर देखें, "मैंने ऐसी भूमिकाएं की हैं जो सरल और इतनी ग्लैमरस नहीं थीं. लेकिन इस फिल्म में, लुक और फील बहुत वास्तविक है, और ऐसे किरदार निभाना मेरे लिए हमेशा रोमांचक होता है."

    फिल्म में अविनाश तिवारी और जिमी शेरगिल भी हैं, जो इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह की भूमिका निभा रहे हैं - एक दृढ़ निश्चयी पुलिस अधिकारी जो एक ऐसे मामले का पीछा कर रहा है जो उसे सालों से परेशान कर रहा है.

    'सिकंदर का मुकद्दर' अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है.

    यह भी पढ़ें : गृहमंत्री अमित शाह आज लोकसभा में आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक 2024 पेश करेंगे, क्या होगा इसमें नया?

    भारत