हरियाणाः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. इसी क्रम में भाजपा की कोर कमेटी की बैठक रविवार को हुई. हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली की अध्यक्षता में यह बैठक हुई है.
सीएम समेत बैठक में मौजूद
इस बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी, चुनाव प्रभारी धमेंद्र प्रधान, पूर्व सीएम एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, चुनाव सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब, प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, सह प्रभारी सुरेंद्र नागर, प्रदेश संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा की उपस्थिति में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
बीजेपी निकालेगी तिरंगा यात्रा
इस बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बडौली ने बताया कि भाजपा हरियाणा की 90 की 90 विधानसभा सीटों में 11 अग्सत से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकालने वाला है. भाजपा का युवा मोर्चा इस यात्रा को निकालेगा.
विभाजन का दंश झेला है
मोहन लाल बडौली ने कहा कि देश ने आजादी के बाद विभाजन का दंश झेला है. इसिलीए 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका पर सभी विधानसभाओं में कार्यकर्म आयोजित करने का फैसला इस बैठक में लिया गया है.
जनता की आकांक्षाओं को करेगें पूरा
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखा है. पार्टी का एकमात्र यही लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में लोगों की इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने कोर कमेटी की बैठक में संकल्प पत्र समिति का गठन किया गया है. जिसका संयोजक राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता सभी विधानसभाओं में जन आशीर्वाद संपर्क अभियान के तहत प्रवास करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं स्वयं पांच अगस्त को जींद और हिसार में जनसंपर्क आशीर्वाद संपर्क अभियान के तहत प्रवास पर रहूंगा.
यह भी पढ़े: CM सैनी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई शुरू, मानसून सत्र की तारीख पर लग सकती है मुहर