CM सैनी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई शुरू, मानसून सत्र की तारीख पर लग सकती है मुहर

    सीएम सैनी की अध्यक्षता में सोमवार को हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक शुरू हुई है. मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में ही आगामी मानसून सत्र की तारीखों का भी ऐलान किया जा सकता है.

    CM सैनी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई शुरू, मानसून सत्र की तारीख पर लग सकती है मुहर
    CM सैनी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई शुरू, मानसून सत्र की तारीख पर लग सकती है मुहर- फोटोः ANI

    हरियाणाः सीएम सैनी की अध्यक्षता में सोमवार को हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक शुरू हुई है. मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में ही आगामी मानसून सत्र की तारीखों का भी ऐलान किया जा सकता है.

    लिए जा सकते हैं अहम फैसले

    आपको बता दें कि इस बैठक में ग्रुप सी और ग्रुप डी के अस्थायी कर्मचारियों को रेगुलर करने पर भी चर्चा हो सकती है. मंत्रिमंडल यह तय करेगा कि 5 साल, 8 साल, 10 साल से ज्यादा सर्विस वाले अस्थायी कर्मचारियों को रेगुलर किया जाए.  जैसा फैसला होगा, उसके अनुसार फाइनल पॉलिसी तैयार की जाएगी.  वैसे अधिकारियों ने 3 प्रकार की पॉलिसी का मसौदा तैयार किया हुआ है.

    आज होगा अंतिम फैसला

    मिली जानकारी अनुसार इस बैठक में रेगुलराइजेशन पॉलिसी पर भी अंतमि फैसला सुनाया सकता है. यानी टेमपर्री कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर साबित हो सकती है.

    अग्निवीरों को आरक्षण का किया गया था ऐलान

    अभी हालही में सीएम सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अग्निवीरों को हरियाणा सरकार की ओर से नौकरियों में आरक्षण देने की घोषणा की थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पेश किए गए इसी प्रस्ताव को आज होने वाली कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल सकती है.

    यह भी पढ़े: हरियाणा के सोहना अनाज मंडी में जनसभा में बोलीं सुनीता केजरीवाल, अब हरियाणा में बदलाव की बारी है

    भारत