चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 40-स्टार प्रचारकों की घोषणा की. 40 सदस्यीय सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह और नितिन गडकरी के नाम शामिल हैं.
सूची में अन्य नामों में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, शिवराज सिंह चौहान, पीयूष गोयल, हिमंत बिस्वा सरमा, पुष्कर सिंह धामी और पहलवान से नेता बनी बबीता फोगाट शामिल हैं.
विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है। pic.twitter.com/B5t1JyPoYY
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 12, 2024
बीजेपी ने बुधवार को अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बुधवार को अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी. पार्टी ने सिरसा से रोहताश जांगड़ा, महेंद्रगढ़ से कंवर सिंह यादव और फरीदाबाद एनआईटी से सतीश फागना को मैदान में उतारा है.
इससे पहले 10 सितंबर को पार्टी ने 21 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी. बीजेपी की दूसरी लिस्ट के मुताबिक, पार्टी ने जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट के खिलाफ कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है.
बीजेपी ने नरवाना से कृष्ण कुमार बेदी को मैदान में उतारा है
पार्टी ने नारायणगढ़ से पवन सैनी, पिहोवा से जय भगवान शर्मा, पूंडरी से सतपाल जांबा, असंध से योगेन्द्र राणा, गन्नौर से देवेन्द्र कौशिक, राई से कृष्ण गहलावत, प्रदीप सांगवान बरोदा, जुलाना से कैप्टन योगेश बैरागी, नरवाना से कृष्ण कुमार बेदी को मैदान में उतारा है.
सूची में डबवाली से सरदार बलदेव सिंह, ऐलनाबाद से अमीर चंद मेहता, रोहतक से मनीष ग्रोवर, नारनौल से ओम प्रकाश यादव, बावल (एससी) से कृष्ण कुमार, पटौदी (एससी) से बिमला चौधरी, नूंह से संजय सिंह के नाम भी शामिल हैं.
90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा
हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है. वोटों की गिनती जम्मू-कश्मीर के साथ 8 अक्टूबर को होगी.
ये भी पढ़ें- हम हल्के लड़ाकू विमान, सेंसर, रडार जैसी चीजों में आत्मनिर्भर हो गए हैं, तरंग शक्ति अभ्यास में बोले राजनाथ सिंह