Aaj Ka Rashifal 28 May 2024: मेष, वृषभ और कर्क का दिन अच्छा, जानें अन्य राशियों का हाल

    Aaj Ka Rashifal 28 May 2024 in hindi: आज का राशिफल आज मंगलवार का दिन है. ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन है. इन 12 प्रत्येक राशियों का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों की चाल से ही राशिफल का आंकलन किया जाता है. मंगलवार का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा. आइए जानते हैं मीन से लेकर मेष तक का हाल

    Aaj Ka Rashifal 28 May 2024: मेष, वृषभ और कर्क का दिन अच्छा, जानें अन्य राशियों का हाल
    28 May 2024 Rashifal - Photo: Social Media

    Aaj Ka Rashifal 28 May 2024 in hindi

    मेष राशिः Aaj Ka Rashifal 28 May 2024 in hindi

    स्वास्थ्य का ख्याल रखने की आवश्यकता है. ऑफिस में आपकी बात ना माने जाने पर आपका मन काफी परेशान होने वाला है. जिसके कारण आपको स्वास्थ्य संबंध परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है. ऑफिस पॉलिटीक्स से दूरी बना लें. ग्रह कलह में फैसलों को सोच समझ कर लें.

    वृषभ राशिः

    इस राशि के जातकों को आज का दिन मिला जुला रहने वाला है. ऑफिस या कार्यक्षेत्र में नेटवर्किंग बढ़ने की संभावना है. संभव है कि आज आपके सीनियर्स आपकी सहायता करें. इन सबके बीच अपने स्वास्थ्य को लेकर ढिलाई बिलकुल मत कीजिए. स्वास्थ्य को प्रथम पर रख कर अपना ख्याल रखिए.

    मिथुन राशिः  Aaj Ka Rashifal 28 May 2024 in hindi

    संभव है ऑफिस में आज आपकी लड़ाई हो सकती है. यह लड़ाई सीधे तौर पर जूनियर्स के साथ होगी. इसलिए क्रोध और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. कहीं भी निवेश करने के से पहले उसके बारे में विचार जरुर कीजिए. बिना सोचे समझे किए हुआ निवेश आपको नुकसान की राह दिखा सकता है. इसलिए इस बात का खास ख्याल रखिएगा.

    कर्क राशिः

    सबके सहयोग के साथ आगे बढ़ने का मौका है. इसलिए टीम वर्क पर विश्वास बना लीजिए. अगर आपके रिश्तेदार अस्पताल में भर्ती हैं तो उनके स्वास्थ्य के बारे में फोन पर ही पूछें. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों को रिवीजन पर ध्यान देना चाहिए. बोलकर पढ़ने की बजाय लिखकर रिवीजन करना बेहतर रहेगा. साथ ही अपने स्वास्थ्य का ख्याल आपको रखना होगा.

    सिंह राशिः Aaj Ka Rashifal 28 May 2024 in hindi

    समय पर अपने कार्यों को खत्म करने का प्रयास कीजिए. संभव है कि आज आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ जाए. लेकिन घबराने से नहीं समझदारी ही आपके काम आने वाली है. आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है. परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा. तनाव की स्थिति कम होने वाली है.

    कन्या राशिः

    आज आपके बॉस और सीनियर्स काफी मदद कर सकते है. कुछ व्यापारियों को आज अपने व्यापार में मुनाफा हो सकता है. अपने पार्टनर की फीलींग्स पर ध्यान दीजिए. रिश्तों में गलतफहमी को जगह मत दीजिए. वाहन चलाते समय अपना खास ख्याल रखिएगा. तेज वाहन आज चोट लगवा सकता है.

    तुला राशिः Aaj Ka Rashifal 28 May 2024 in hindi

    जॉब स्विच करने वालों के लिए खास सलाह अभी समय है इसलिए रुक कर के फैसला लीजिए. अपने कार्यों में लापरवाही न बरतें. अपनी वाणी पर कंट्रोल कीजिए. गुस्से में कहे गए शब्द कब किसको चुभे आप नहीं जानते इसलिए अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की जरुरत है. नहीं तो नुकसान भी हो सकता है.

    वृश्चिक राशिः

    व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें. अपने सम्मान को ठेस मत पहुंचने दीजिए. इसलिए इस बात का ख्याल रखिए कि अगर भूली जाए कोई बात तो उसे भूलना उचित साबित हो सकता है. व्यापार को आगे ले जाने के लिए नई योजना तैयार कीजिए. पिरवार में बुजुर्गों के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है.

    धनु राशिः Aaj Ka Rashifal 28 May 2024 in hindi

    सफल होंगे आज आपके कार्य. इसलिए निश्चिंत रहिए. आज आपके कार्यों की प्रशंसा होने वाली है. व्यापारियों के लिए आज का दिन काफी सामान्य रहने वाला है. अपने भाई और बहनों के साथ रिश्तों को मजबूत करें. संभव है कि आज उन्हें किसी चीज की आवश्यकता होगी उसे आप पूरा करेंगे.

    मकर राशिः

    अपने कार्यों पर फोकस रखिए. जरा भी लापरवाही आपको नुकसान करवा सकती है. इसलिए इस बात का ख्याल रखिए. नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए जुबान पुर कंट्रोल करना होगा. आसपास लोगों के साथ हुए विवाद से बचें. मानसिक तनाव बढ़ सकता है. स्वास्थ्य का ख्याल रखिए.

    कुंभ राशिः Aaj Ka Rashifal 28 May 2024 in hindi

    अपना कार्य खुद कीजिए. किसी पर भी भरोसा मत कीजिए. वाद-विवाद की संभावना है. लेकिन संयम से काम लीजिए. धन बचाने की आवश्यकता है.  अनावश्यक बहस से बचें, छोटों पर अनावश्यक हुक्म ना चलाएं. मधुमेह रोगियों को अपना विशेष ध्यान रखना होगा.

    मीन राशिः

    आज करियर में उन्नति का योग है. इसलिए जी-जान से मेहनत कीजिए. सफलता जरुर आपके हाथ लगेगी. पूजा-पाठ, दान-पुण्य, धर्म जैसे अच्छे कार्यों पर जोर देना चाहिए. अपनी क्षमता के अनुसार किसी गरीब को भोजन दान करें. परिवार में आज स्थिति काफी शानदार रहने वाली है.

    यह भी पढ़े: Vat Savitri Vrat 2024: कब होगा वट सावित्री व्रत? इस विधि से करें पूजा

    भारत