Lok Sabha Election 2024 3rd Phase: कुल टर्नआउट में करीब 61.45% मतदान, असम में सबसे ज्यादा 75.26% वोटिंग

    लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की वोटिंग समाप्त हो गई है. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस फेज में टोटल वोटिंग टर्नआउट करीब 61.45 प्रतिशत रहा.

    Lok Sabha Election 2024 3rd Phase
    Lok Sabha Election 2024 3rd Phase

    Lok Sabha Election 2024 3rd Phase

    नई दिल्ली:
     लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के तीसरे चरण की वोटिंग समाप्त हो गई है. चुनाव आयोग (Election Commision) की तरफ से जारी किए गए टोटल टर्नआउट वोटिंग प्रतिशत (Total Turnout Voting Percentage) के अनुसार इस फेज में करीब 61.45 प्रतिशत वोटिंग को दर्ज किया गया है. अगर राज्य की बात करें तो इसमें सबसे आगे असम रहा, जिसमें करीब 75.26% मतदान हुआ. वहीं सबसे पीछे महाराष्ट्र रहा जहां पर 54.77 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 

    चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रात 8 बजे तक इन राज्यों में दर्ज किए गए टोटल टर्नआउट वोटिंग प्रतिशत में.

    असम- 75.26%
    बिहार- 56.55%
    छत्तीसगढ़- 66.99%
    दादर & नागर हवेली और दमन & दीव- 65.23%
    गोवा- 74.27%
    गुजरात- 56.76%
    कर्नाटक- 67.76%
    मध्य प्रदेश- 63.09%
    महाराष्ट्र- 54.77%
    उत्तर प्रदेश- 57.34%
    पश्चिम बंगाल - 73.93%

    61.45% approximate voter turnout was recorded today till 8 pm in Phase 3 of #LokSabhaElections2024, as per the Election Commission of India. pic.twitter.com/JCZdu4774S

    — ANI (@ANI) May 7, 2024


    मैदान में थे 1300 से अधिक प्रत्याशी 

    बता दें को लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरम में करीब 120 महिलाओं समेत 1300 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में थे. इस चरण में कुल 17.24 करोड़ मतदाता 1.85 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र रहे.

    इस प्रमुख नेताओं की सीटों पर वोटिंग

    अगर आज की चुनावी लड़ाई लड़ने वाले प्रमुख नेताओं की बात करें तो इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, समाजवादी पार्टी नेता डिंपल यादव और एनसीपी (सपा) नेता सुप्रिया सुले शामिल थे. 2019 के आम चुनाव में, भाजपा ने आज मतदान वाली 93 सीटों में से 72 सीटें जीतीं.

    यह भी पढ़ें- Maharastra: बीड में बोले PM Modi कांग्रेस, NCP, शिवसेना की असली राष्ट्रवादी पार्टी BJP के साथ

    भारत