भारत में iPhone 16 की विक्री शुरू- खरीदने के लिए लगीं कतारें, वायरलेस सॉफ्टवेयर रिस्टोरेशन फीचर से लैस

    मुंबई के BKC में कंपनी के स्टोर के बाहर iPhone 16 खरीदने के लिए लोग जमा हुए हैं. वे नए iPhone 16 को खरीदने के लिए उत्साहित दिखे, जिसमें कुछ एडवांस फीचर्स हैं.

    भारत में iPhone 16 की विक्री शुरू- खरीदने के लिए लगीं कतारें, वायरलेस सॉफ्टवेयर रिस्टोरेशन फीचर से लैस
    आईफोन 16 के लिए दिल्ली के साकेत में एक स्टोर के बाहर कतार में लगे लोग | Photo- ANI

    मुंबई : Apple ने 9 सितंबर को iPhone 16 सीरीज का लाॉन्च की है. अब, टेक दिग्गज ने भारत में नई जेनरेश के iPhone बेचना शुरू कर दिया है, और लोग इसे खरीदने के लिए उत्साहित हैं. देश के विभिन्न आउटलेट्स पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं.

    मुंबई के BKC में कंपनी के स्टोर से एक दृश्य में बड़ी संख्या में लोग iPhone 16 खरीदने के लिए जमा हुए लोग दिखाई दे रहे हैं. मुंबई के BKC में Apple स्टोर के बाहर भारी भीड़ जमा हुई. वे नए iPhone 16 को खरीदने के लिए उत्साहित दिखे, जिसमें कुछ एडवांस फीचर्स हैं जो इसे यूजर्स के अनुकूल बनाती हैं.

    यह भी पढ़ें : नवादा में महादलितों का घर फूंकने जाने पर तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर सवाल, कहा- वह चुप क्यों हैं

    आईफोन अब तक के सबसे डिस्पले के साथ हुआ है लॉन्च

    iPhone 16 Pro और इसके साथ iPhone 16 Pro Max. दोनों मॉडल में Apple के अब तक के सबसे बड़े डिस्प्ले हैं, जिनमें प्रो के लिए 6.3 इंच और प्रो मैक्स के लिए 6.9 इंच का शानदार डिस्प्ले है. इन डिवाइस में Apple के किसी भी प्रोडक्ट पर अब तक देखे गए सबसे पतले बॉर्डर और एडवांस्ड ऑलवेज-ऑन 120Hz प्रोमोशन डिस्प्ले तकनीक भी है.

    नए लॉन्च किए गए iPhone 16 को खरीदने आए एक कस्टमर उज्ज्वल शाह ने कहा, "मैं पिछले 21 घंटों से कतार में खड़ा हूं. मैं कल सुबह 11 बजे से यहां हूं और आज सुबह 8 बजे स्टोर में प्रवेश करने वाला सबसे पहला व्यक्ति बनूंगा. मैं आज बहुत उत्साहित हूं...मुंबई में इस फोन के लिए माहौल बिल्कुल नया है...पिछले साल, मैं 17 घंटे कतार में खड़ा रहा था."

    सुबह से उठकर लोग खरीदने के लिए कतारों में लगे हैं

    एक अन्य खरीदार अक्षय ने साझा किया, "मैं सुबह 6 बजे आया था. मैंने iPhone 16 Pro Max खरीदा. मुझे iOS 18 पसंद आया और ज़ूम कैमरा क्वालिटी अब बेहतर हो गई है, मैं सूरत से आया हूं."

    दिल्ली के साकेत में Apple स्टोर के बाहर भी लंबी कतारें देखी गईं.

    iPhone 16 सीरीज में iPhone 16 (बेस मॉडल), iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं.

    iPhone 16 Pro कई आकर्षक रंगों में आता है, जिसमें डार्क ब्लैक टाइटेनियम, ब्राइट व्हाइट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और नया डेजर्ट टाइटेनियम शामिल है.

    इस बार सबसे अच्छी बैटरी, और भी कई एडवांस फीचर

    पॉवर मैनेजमेंट और बड़ी बैटरी की वजह से iPhone में अब तक सबसे अच्छी बैटरी लाइफ है. कैमरा सिस्टम भी उतना ही प्रभावशाली है, जिसमें 48MP फ्यूजन कैमरा है जिसमें सेकेंड जेनरेशन का क्वाड-पिक्सल सेंसर और जीरो शटर लैग है. नया 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 120mm फोकल लेंथ वाला 5x टेलीफोटो लेंस फोटोग्राफिक क्षमताओं को बढ़ाता है, जबकि कैमरा कंट्रोल परफेक्ट शॉट कैप्चर करने के लिए मल्टी विकल्प प्रदान करता है.

    नई फोटोग्राफिक स्टाइल वाले रंगों और चित्रों में वास्तविक टाइम दी घई हैं, जिससे हर फ़ोटो युनीक बन जाती है.

    वीडियो में 4K120 कैप्चर को सपोर्ट करने वाला

    वीडियो के मोर्चे पर, iPhone 16 Pro 4K120 कैप्चर को सपोर्ट करता है, जो डॉल्बी विजन में फ्रेम-बाय-फ्रेम कलर ग्रेडिंग के साथ सिनेमैटिक-क्वालिटी रिकॉर्डिंग को सक्षम बनाता है. डिवाइस में एडवांस स्थानिक ऑडियो कैप्चर की सुविधा भी है, जो एयरपॉड्स या एप्पल विजन प्रो के साथ देखने पर एक इमर्सिव अनुभव देता है.

    यह भी पढे़ं : 'महादलितों की पूरी बस्ती जलाना अन्याय की डरावनी तस्वीर', बिहार के नवादा की घटना पर बोले राहुल गांधी

    भारत