अनुराग ठाकुर का कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज, पार्टी ने उनको 20 बार लॉन्च किया लेकिन असफल रही

    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को 20 बार लॉन्च किया गया, लेकिन पार्टी फिर भी असफल रही.

    Anurag Thakur on Rahul Gandhi/ Social Media
    Anurag Thakur on Rahul Gandhi/ Social Media

    ऊना (हिमाचल प्रदेश): लोकसभा चुनाव 2024  (Lok Sabha Election 2024) के 6 फेज की वोटिंग समाप्त हो गई है. अब आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होना है. सभी सातों चरण के नतीजे एक साथ 4 जून को सामने आएंगे. सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. बीजेपी (BJP) नेता अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कांग्रेस के राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसा है, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को 20 बार लॉन्च किया गया, लेकिन वो असफल रहे. 


    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राहुल गांधी पर हमला किया और कहा, "जो 20 बार लॉन्च हुआ और विफल रहा वह देश के अंदर गुमराह कर रहा है और झूठ फैला रहा है" उन्होंने आगे कहा, "जो देश को गुमराह कर रहा है, बार-बार झूठ बोल रहा है.. जो बीस बार लॉन्च हुआ और फेल हुआ, वह (कांग्रेस नेता) राहुल गांधी जी हैं. झूठ बोलने के बाद फिर चले गए. अरे भाई, यह कांग्रेस ही थी जिसने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया, अपमान किया. संविधान में 62 बार संशोधन किए गए और मैं कहूंगा कि राहुल गांधी ने अपनी सरकार के दौरान एक अध्यादेश को फाड़ दिया."

    यह भी पढ़ेचुनाव में जीत को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का दावा, 5 चरण में मोदी जी जीत चुके 310 सीटें

    मोदी जी ने संविधान को नमन किया

    अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, “दूसरी ओर मोदी जी हैं जिन्होंने संविधान को नमन करने के बाद अपना काम शुरू किया. संविधान दिवस मनाया. पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई अधिकांश योजनाओं से अनुसूचित जनजातियों, अनुसूचित जातियों और अन्य पिछड़े वर्गों को लाभ हुआ है. ठाकुर ने कहा, ''राहुल गांधी जी, कृपया देश के अंदर झूठ बोलना बंद करें.''

    हिमाचल की सभी सीटों पर 1 जून को मतदान 

    बता दें कि हिमाचल की सभी चार लोकसभा सीटों पर 1 जून को मतदान होना है. इसमें न केवल चार सीटों से लोकसभा सदस्यता के लिए उम्मीदवार खड़े होंगे, बल्कि असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे और पाला बदलने के बाद खाली हुई छह विधानसभा सीटों के लिए भी सदस्य चुने जाएंगे. 2019 लोकसभा नतीजों की बात करें तो इस चुनाव में सभी सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी.

    यह भी पढ़ें- वाराणसी में ज्यादा चुनाव प्रचार की जरूरत नहीं, लोगों को PM मोदी के नेतृत्व पर गर्व है: एस जयशंकर

    भारत