चुनाव में जीत को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का दावा, 5 चरण में मोदी जी जीत चुके 310 सीटें

    Amit Shah In Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री आज बिहार की जनता को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इस चुनाव में जीत को लेकर बड़ा दावा किया है. गृह मंत्री ने पांच चरण में बीजेपी की जीत को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि पांच चरण में पीएम नरेंद्र मोदी जीत चुके 310 सीटें.

    चुनाव में जीत को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का दावा, 5 चरण में मोदी जी जीत चुके 310 सीटें,
    बिहार में गृह मंत्री अमित शाह ने जीत को लेकर किया बड़ा दावा-फोटोः बीजेपी

    Amit Shah In Bihar:

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार के औरंगाबाद में रैली को संबोधित कर रहे है. इस चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चांदी की चम्मच के साथ पैदा हुए हैं.

    चांदी की चम्मच के साथ पैदा हुए राहुल गांधी

    विपक्ष पर जनसभा में निशाना साधते हुए गृह मंत्री ने कहा कि इस चुनाव में एक ओर 1 लाख और 12 लाख करोड़ के घपले और भ्रष्टाटार करने वाला इंडिया अलायंस है, तो दूसरी ओर 23 साल से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहने के बाद जिनपर एक पैसे का भी आरोप नहीं है, ऐसे हमारे नरेन्द्र मोदी जी हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चांदी की चम्मच के साथ पैदा हुए है. लेकिन पीएम मोदी अति पिछड़ा (OBC) समाज के एक चाय बेचने वाले घर में पैदा हुए हैं.

    अब तक 6 चरण के मतदान समाप्त

    गृह मंत्री ने कहा कि कल 6 चरण के चुनाव समाप्त हुए हैं. जनता को संबोधित कपने के दौरान उन्होंने बताया कि उनके पास पांचवें चरण तक की रिपोर्ट है. 5 चरण में ही मोदी जी 310 सीटें जीतकर सरकार बनाने का काम पूरा कर चुके हैं. अब बाकी के चरण 400 पार कराने के लिए हैं.

    पीएम ने खत्म किया नक्लवाद

    उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में यह पूरा क्षेत्र नक्सलवाद से त्रस्त था. लेकिन  नरेन्द्र मोदी जी ने झारखंड, बिहार, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से नक्सलवाद को समाप्त करने का काम किया है.

    5 सालों में पूरा हुआ भूमिपूजन

    गृह मंत्री ने विपक्ष की इंडिया अलायंस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन पीएम नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ अंट शंट बोल रहे हैं. इन लोगों ने 70 साल तक राम जन्मभूमि के मामले को लटका कर रखा. लेकिन इसी कार्य को पीएम मोदी ने 5 सालों में केस भी जीता और प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी.

    यह भी पढ़े: PM Modi के नेतृत्व में हम नए भारत का दर्शन कर रहे हैं: CM Yogi

    भारत