अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर 'बस्तर ओलंपिक' में होंगे शामिल, करेंगे सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 से 16 दिसंबर तक अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान 'बस्तर ओलंपिक' के समापन समारोह में भाग लेंगे.

    Amit Shah will participate in Bastar Olympics on Chhattisgarh tour will preside over security review meeting
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह/Photo- ANI

    रायपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 से 16 दिसंबर तक अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान 'बस्तर ओलंपिक' के समापन समारोह में भाग लेंगे.

    सीएम साय ने छत्तीसगढ़ पुलिस को प्रेसिडेंट पुलिस कलर अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर भी आभार व्यक्त किया. गृह मंत्री अपनी यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस को पुरस्कार प्रदान करेंगे.

    बस्तर ओलंपिक समापन समारोह में शाह शामिल होंगे

    सीएम साय ने कहा, "मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को निमंत्रण देने के लिए दिल्ली गया था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 दिसंबर को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. प्रतिष्ठित प्रेसिडेंट पुलिस कलर अवार्ड से सम्मानित होना छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए गौरव की बात है. बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे."

    अमित शाह की तीन दिवसीय यात्रा राज्य में नक्सल विरोधी अभियानों के विकास की समीक्षा पर केंद्रित है क्योंकि मंत्री राज्य की राजधानी रायपुर में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति और संबंधित विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

    शाह निवासियों और बुद्धिजीवियों से बातचीत करेंगे

    गृह मंत्री जगदलपुर भी जाएंगे, जहां वह आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों, निवासियों और बुद्धिजीवियों से बातचीत करेंगे. साथ ही शाह बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे.

    बस्तर ओलंपिक आदिवासी युवाओं के बीच खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित एक बहु-खेल प्रतियोगिता है.

    उग्रवाद से प्रभावित पीड़ितों के परिवारों से भी मिलेंगे

    गृह मंत्री जगदलपुर में शहीदों को श्रद्धांजलि भी देंगे और वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित पीड़ितों के परिवारों से भी मिलेंगे. उनका सुरक्षा शिविरों का दौरा करने, चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने और क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बल के जवानों के साथ भोजन साझा करने का भी कार्यक्रम है.

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने नक्सलवाद से निपटने के लिए राज्य की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद से सुरक्षा बल इस खतरे के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं.

    बस्तर क्षेत्र में शांति स्थापित करने में हुई प्रगति पर प्रकाश डालते हुए साय ने कहा, "पूरा देश जानता है कि जब से हम सत्ता में आए हैं, हमारे सुरक्षा बल नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं. हम बस्तर में शांति स्थापित करने में सफल हो रहे हैं, इसे लेकर समय-समय पर समीक्षा बैठकें होती रहती हैं."

    ये भी पढ़ें- RBI ने लगातार 11वीं बार नहीं किया रेपो रेट में बदलाव, CRR 4.5% से घटाकर 4% किया, जानिए इसके फायदे

    भारत