हरियाणाः हरियाणा के मुख्यमंत्री सोमवार को UPSC में रैंक होल्डर्स सम्मान समारोह में पहुंचे. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम सैनी ने परीक्षा में उत्तीण हुए छात्रों को संबोधित करते हुए उनको और परिजनों को हरियाणा का नाम रोशन करने के लिए बहुत बधाई दी.
CM सैनी ने दी बधाई
कार्यक्रम में पहुंचे सीएम सैनी ने उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले तो आप सबको मैं बधाई देना चाहूंगा आपने पूरे देश में हरियाणा का नाम रोशन किया है. आपको और आपके परिवारजनों को बहुत-बहुत बधाई. हम वो व्यक्ति हैं जो धाकड़ हरियाणा से आते हैं "सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः" हमारी संस्कृति और संस्कारों में है. इसलिए जहां पर भी आप सेवाएं दें वहीं पर हरियाणा का नाम रोशन करें ऐसी मैं आपसे अपेक्षा करता हूं.
देश की सबसे प्रतिष्ठित लोकसेवा के लिए आयोजित यूपीएसी की परीक्षा में उत्तीर्ण हरियाणा के होनहारों को सम्मानित किया।देश का हर दसवां सैनिक तो हरियाणा से है ही,अब सिविल सेवा में भी हरियाणा की भागीदारी तेजी से बढ़ी है।मैं सभी उत्तीर्ण युवाओं को बधाई देता हूं।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 15, 2024
सिविल सेवा में शामिल… pic.twitter.com/58p9O84KcA
बढ़ रही सिविल सेवा की भागीदारी
सीएम ने कहा कि देश की सबसे प्रतिष्ठित लोकसेवा के लिए आयोजित यूपीएसी की परीक्षा में उत्तीर्ण हरियाणा के होनहारों को सम्मानित किया. देश का हर दसवां सैनिक तो हरियाणा से है ही,अब सिविल सेवा में भी हरियाणा की भागीदारी तेजी से बढ़ी है।मैं सभी उत्तीर्ण युवाओं को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि सिविल सेवा में शामिल होना देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर सेवा करने का एक अवसर है. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने का संकल्प रखा है. इस संकल्प में आपका भी योगदान अपेक्षित है और निश्चित भी है ऐसी में कामना करता हूं.
विकसित राष्ट्र के कर्णधार आप
उन्होंने कहा कि प्रधानमं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जो एक विजन है कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है उस विकसित राष्ट्र के आप सब कर्णधार हैं. हमें भारत को दुनिया का सिरमौर देश बनाना है. स्वामी विवेकानंद जी की कल्पना को कोई सरकार का रूप दे सकता है तो वह आपका विजन है. आप सबको बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता है.