गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली में BSF (सीमा सुरक्षा बल) के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अब भारत पहले की तरह रक्षात्मक नहीं, बल्कि निर्णायक कार्रवाई की नीति अपना चुका है. शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सशक्त राजनीतिक नेतृत्व और सुरक्षा बलों की दक्षता का प्रतीक बताया.