तेलंगाना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को तेलंगाना के भोंगिर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो वह मुस्लिम आरक्षण खत्म करेगी और SC, ST और OBC का आरक्षण बढ़ाएगी.
गृहमंत्री शाह ने जनता से अपील करते हुए कहा, ''कांग्रेस झूठ बोलकर चुनाव लड़ना चाहती है. वो कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे तो आरक्षण खत्म कर देंगे. प्रधानमंत्री मोदी पिछले 10 साल से इस देश का एकमत नेतृत्व कर रहे हैं.'' लेकिन उन्होंने आरक्षण खत्म नहीं किया, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने मुसलमानों को 4 फीसदी आरक्षण देकर एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण पर डाका डाला है.'
तेलंगाना में हम 10 से ज्यादा सीटें जीतेंगे
उन्होंने आगे कहा, "2019 में, तेलंगाना की जनता ने हमें चार सीटें दीं. इस बार, हम तेलंगाना में 10 से अधिक लोकसभा सीटें जीतेंगे. तेलंगाना में यह दोहरे अंक का स्कोर पीएम मोदी को 400 सीटों के पार ले जाएगा. 10 से ज्यादा सीटों पर बीजेपी विजयी होने पर हम मुस्लिम आरक्षण खत्म करेंगे और एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण बढ़ाएंगे.'
राहुल बाबा की गारंटी सूर्यास्त तक भी नहीं रहती
कांग्रेस के राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए शाह ने कहा, "हमने अपने घोषणापत्र में मोदी की गारंटी दी है और वह जो कहते हैं वह करते हैं और राहुल बाबा की गारंटी सूर्यास्त तक भी नहीं रहती है." केंद्रीय गृह मंत्री ने वादे करने लेकिन उन्हें पूरा नहीं करने के लिए राहुल गांधी की आलोचना की. उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था लेकिन नहीं किया, उन्होंने किसानों को 15 हजार रुपये देने का वादा किया था लेकिन उसे पूरा नहीं किया.''
यह भी पढे़ं : प्रियंका गांधी ने AIMIM प्रमुख ओवैसी पर साधा निशाना, कहा- वह BJP से मिले हुए हैं
कांग्रेस ने अपने वादे पूरे नहीं किए
अमित शाह ने आगे कहा, 'उन्होंने (राहुल गांधी) छात्रों को बिना गारंटी के 5 लाख रुपये का लोन देने का वादा किया था, लेकिन नहीं दिया, उन्होंने अपने वादे के मुताबिक छात्राओं को स्कूटी नहीं दी और उन्होंने इंटरनेशनल स्कूल नहीं खोले. हर तालुका में कांग्रेस अपने वादे पूरे नहीं करती, जबकि पीएम मोदी जी हर वादा पूरा करते हैं.’
पीएम मोदी के कार्यकाल में राम मंदिर बना और 370 खत्म हुआ
पार्टी पर अपने हमले तेज करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने वादे पूरे नहीं किए. हालांकि, पीएम मोदी अपनी बात पर कायम हैं. "कांग्रेस पार्टी ने 70 वर्षों तक राम मंदिर के निर्माण को रोक दिया. केवल पांच वर्षों में, पीएम मोदी ने केस जीता, 'भूमि पूजन' किया और 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह किया. पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया ताकि कश्मीर में अनंत काल तक तिरंगा लहराता रहेगा.''
चौथे चरण में हरियाणा के सभी सीटों पर वोटिंग
बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के शुरुआती तीन चरणों की वोटिंग समाप्त हो गई है. अब चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को है. इसमें तेलंगाना के सभी 17 सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी होगी. अंतिम फेज की वोटिंग 1 जून को है, वहीं देशभर के सभी 543 संसदीय सीटों के नतीजे एक साथ 4 जून को सामने आएंगे.
यह भी पढ़ें- EAC का दावा हिंदू आबादी में गिरावट, असदुद्दीन ओवैसी ने बताया व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट