लोकसभा में सोमवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर हुई चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम के बयान पर तीखा हमला बोला. शाह ने चिदंबरम के सवालों पर जवाब देते हुए पूछा कि पाकिस्तान को बचाने की कोशिश से कांग्रेस को क्या हासिल होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चिदंबरम अपने बयान से पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान के प्रति अपनी नज़दीकी का इज़हार कर रहे हैं.