पुंछ: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में अपनी दो दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जांबाज़ जवानों की दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को ऐसा करारा जवाब दिया है, जिससे वह वर्षों तक उबर नहीं पाएगा. खास बात यह रही कि शाह ने यह बात उस वक्त कही जब वह खुद सीमा पर तैनात जवानों से मिलने पहुंचे, वो भी खराब मौसम की चेतावनी के बावजूद.