PM Modi के नेतृत्व में हम नए भारत का दर्शन कर रहे हैं: CM Yogi

    CM Yogi Rally in Mirzapur: "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम नए भारत का दर्शन कर रहे हैं. एक ऐसा भारत जो आज दुनिया की एक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर हुआ है, एक ऐसा भारत जिसने दुनिया में अपना सम्मान मजबूती के साथ बढ़ाया है.

    PM Modi के नेतृत्व में हम नए भारत का दर्शन कर रहे हैं: CM Yogi
    पीएम मोदी और सीएम योगी ने रविवार को मिर्जापुर में जनसभा को संबोधित किया- फोटोः एएनआई

    CM Yogi Rally in Mirzapur

    मिर्जापुरः रविवार को उत्तर प्रदेश के सीएम और पीएम मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान के बाद मिर्जापुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे इस दौरान सीएम ने कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में यूपी काफी उन्नती कर रहा है.

    नए भारत का कर रहे दर्शन

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम नए भारत का दर्शन कर रहे हैं. एक ऐसा भारत जो आज दुनिया की एक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर हुआ है, एक ऐसा भारत जिसने दुनिया में अपना सम्मान मजबूती के साथ बढ़ाया है, 10 वर्षों में जिस भारत ने अपनी सीमाओं को सुरक्षित किया है. आज इस नए भारत में विरासत है तो विकास भी है, सुरक्षा है तो सम्मान भी है."

    दुनिया को अपनी ओर कर रहा आकर्षित

    सीएम ने कहा कि आज काशी में काशी विश्वनाथ धाम आज नए रुप में पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, अयोध्या में 500 वर्ष के इंतजार को खत्म करते हुए भगवान रामलला को विराजमान करने का काम भी पीएम मोदी के नेतृत्व में संभव हो पाया है. वहीं रैली को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने भी जनता को संबोधित किया.

    सपा पर जमकर बरसे पीएम मोदी

    इस रैली में पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि 2012 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय समाजवादी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था. तब सपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा था, जैसे दलितों, पिछड़ों को आरक्षण मिला है, वैसे ​ही मुसलमानों को भी आरक्षण दिया जाएग. सपा ने कहा था, वो इसके लिए संविधान तक बदल देगी. सपा ने घोषणा की थी कि पुलिस और पीएसी में भी 15 प्रतिशत आरक्षण मुसलमानों को दिया जाएगा. ये लोग अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए किस तरह SC-ST-OBC का हक छीनने पर तुले हुए थे.

    संविधान भी इंडी गठबंधन के निशाने पर है

    उन्होंने कहा कि हमारे देश का पवित्र संविधान भी इनके (इंडी गठबंधन) निशाने पर है। ये SC-ST-OBC का आरक्षण लूटना चाहते हैं. हमारा संविधान साफ-साफ कहता है, धर्म के आधार आरक्षण हो ही नहीं सकता.

    यह भी पढ़े: कानून व्यवस्था और समाजवादी पार्टी का छत्तीस का आंकड़ा है, मिर्जापुर में सपा पर बरसे PM Modi

    भारत