रेवाड़ी: हरियाणा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी में रैली कर रहे हैं. इस दौरान शाह ने कहा कि हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी दी जाएगी.
अमित शाह 4 दिन पहले भी हरियाणा में प्रचार करने गए थे. उन्होंने फतेहाबाद के टोहाना और यमुनानगर में रैली की थी. रेवाड़ी के बाद शाह कुरुक्षेत्र के लाडवा और अंबाला के बराड़ा में रैलियां करेंगे.
हमने वन रैंक-वन पेंशन का वादा पूरा किया- शाह
अमित शाह ने कहा, "आज रेवाड़ी आया हूं, श्री राव तुलाराम जी को उनके देश के लिए किए कामों को लेकर प्रणाम करता हूं. यहां की भूमि वीरता और बलिदान की भूमि है. ये शक्ति और समृद्धि की भूमि है. गुजरात में हरियाणा पंजाब को बहुत सम्मान से देखते हैं."
उन्होंने कहा, "देश का हर दसवां जवान हरियाणा का होता है. मोदी जी ने 2014 के प्रचार की शुरुआत हरियाणा की भूमि से की थी, उन्होंने वन रैंक वन पेंशन की जो मांग जवानों की थी, उसको पूरा किया. इंदिरा गांधी से लेकर सोनियां गांधी तक कांग्रेस ने ये वादा पूरा नहीं किया."