पास हुआ ट्रंप का वन बिग ब्यूटीफुल बिल, क्या अब बनेगी नई राजनीतिक पार्टी?

    अमेरिकी राजनीति इन दिनों एक नए और दिलचस्प मोड़ पर है, जहां अरबपति उद्यमी एलन मस्क और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने आ चुके हैं.  टकराव की जड़ है ट्रंप का ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’, जिसे अमेरिकी सीनेट ने हाल ही में पारित किया है.  

    America one big beautiful bill passed now what it is
    Image Source: Social Media

    अमेरिकी राजनीति इन दिनों एक नए और दिलचस्प मोड़ पर है, जहां अरबपति उद्यमी एलन मस्क और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने आ चुके हैं.  टकराव की जड़ है ट्रंप का ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’, जिसे अमेरिकी सीनेट ने हाल ही में पारित किया है.  अब यह विधेयक हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में भेजा जाएगा.  लेकिन इस पूरे घटनाक्रम ने इस सवाल को जन्म दिया है. क्या एलन मस्क अब अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी की नींव रखेंगे?

    क्या है ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’?

    यह विधेयक अमेरिकी सरकार के कर छूट और खर्च कटौती संबंधी प्रस्तावों को लेकर लाया गया है, जिसे राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी प्रमुख उपलब्धियों में शामिल किया है.  मंगलवार को सीनेट में इस बिल को वोटिंग के बाद पारित कर दिया गया.  चूंकि मत 50-50 बराबर पड़े थे, इसलिए उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने निर्णायक वोट देकर बिल को पास कराया.  हालांकि इस प्रक्रिया में तीन रिपब्लिकन सीनेटर थॉम थिलिस, सुजैन कॉलिन्स और रैंड पॉल—ने इसका विरोध किया. 

    एलन मस्क की तीखी प्रतिक्रिया

    टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने इस विधेयक पर कड़ा ऐतराज़ जताया है.  उन्होंने चेतावनी दी कि यह कानून अमेरिकी अर्थव्यवस्था, खासतौर पर तकनीकी और उभरते उद्योगों के लिए विनाशकारी साबित हो सकता है.  मस्क का मानना है कि इससे नौकरियों में भारी कटौती होगी और निवेश की गति धीमी पड़ जाएगी.  मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपनी नाराजगी ज़ाहिर करते हुए लिखा कि यह बिल "रिपब्लिकन पार्टी की राजनीतिक आत्महत्या" है.  उन्होंने यह भी संकेत दिया कि वे अगले चुनावों में इस विधेयक के समर्थन में मतदान करने वाले सांसदों को हराने की मुहिम शुरू कर सकते हैं. 

    नई राजनीतिक पार्टी का संकेत

    मस्क ने अपने एक पोस्ट में यह भी दावा किया कि यदि यह बिल पारित हो जाता है, तो वे "अमेरिका पार्टी" नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं.  उनके अनुसार, अमेरिका को अब डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स के अलावा एक वास्तविक विकल्प की ज़रूरत है—एक ऐसी पार्टी जो आम जनता की आवाज़ को सचमुच प्रतिनिधित्व दे.  उनकी यह पोस्ट देखते ही देखते 3.2 करोड़ बार देखी गई और सोशल मीडिया पर बहस का केंद्र बन गई. 

    ट्रंप का पलटवार: सब्सिडी पर हमला

    पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी मस्क के तीखे बयानों का जवाब देने में देर नहीं की.  उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि मस्क अब तक इतिहास में सबसे अधिक सरकारी सब्सिडी पाने वाले व्यक्ति हैं.  ट्रंप ने व्यंग्यात्मक लहज़े में कहा, "अगर सब्सिडी नहीं मिलती, तो मस्क को शायद अपना बिज़नेस बंद करके दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ता. " उन्होंने आगे कहा, "अब कोई रॉकेट लॉन्च नहीं होगा, कोई इलेक्ट्रिक कार नहीं बनेगी और अमेरिका को भारी बचत होगी.  शायद हमें 'सरकारी दक्षता विभाग' बनाकर इस पर विचार करना चाहिए. "

    राजनीतिक भविष्य की ओर इशारा?

    व्हाइट हाउस के लॉन में संवाददाताओं से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि एलन मस्क को डर है कि वे ईवी सब्सिडी खो सकते हैं, और इसी कारण वे इतने आक्रामक हो गए हैं.  ट्रंप ने यह भी कहा कि मस्क को सिर्फ मौजूदा योजनाओं का नहीं, बल्कि भविष्य के संभावित नुकसान का भी डर सता रहा है. 

    यह भी पढ़ें: ढोलकी की तरह बज रहा पाकिस्तान! भारत से पिटाई के बाद मिला QUAD से सीधा संदेश, पहलगाम हमले को लेकर कही ये बात