America and China Trade War: अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 104% का जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. इस पर चीन ने जवाबी कदम उठाते हुए घोषणा की है कि वह गुरुवार से अमेरिकी वस्तुओं पर 84 प्रतिशत तक टैरिफ लगाएगा, जो पहले घोषित 34 प्रतिशत से कहीं ज्यादा है. यह कदम ट्रंप प्रशासन के चीनी वस्तुओं पर लगाए गए भारी टैरिफ के बाद उठाया गया है.
ट्रंप के टैरिफ आज से लागू
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कई देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल (उत्तरदायी) टैरिफ बुधवार से प्रभावी हो गए हैं. इनमें चीनी वस्तुओं पर लगाए गए भारी शुल्क भी शामिल हैं, जिससे वैश्विक व्यापार युद्ध और बढ़ गया है.
चीन ने WTO में दी चेतावनी
बुधवार को चीन ने वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (WTO) में एक बयान दिया, जिसमें उसने कहा कि स्थिति अब खतरनाक रूप से बढ़ गई है. चीन ने चेतावनी दी कि अमेरिका के टैरिफ वैश्विक व्यापार स्थिरता के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहे हैं. चीन ने WTO को बताया, "प्रभावित देशों में से एक के रूप में, चीन इस लापरवाह कदम पर गंभीर चिंता और विरोध व्यक्त करता है. रेसिप्रोकल टैरिफ व्यापार असंतुलन का समाधान नहीं कर सकते हैं और यह कभी नहीं कर पाएंगे. इसके बजाय, इसका उल्टा असर होगा और अमेरिका को ही नुकसान होगा."
व्यापार युद्ध का असर बढ़ता जा रहा है
अमेरिका और चीन के बीच व्यापार विवाद का असर वैश्विक व्यापार पर भी पड़ रहा है, जिससे दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं.