बांग्लादेश मामले पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- हर स्थिति पर हमारी कड़ी नजर है

    बांग्लादेश के बिगड़ते हुआ हालात को देखते हुए भारत में केंद्र सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. मंगलवार को शुरू हुई इस बैठक में विपक्षी नेता राहुल गांधी समेत कई नेता शामिल हुए.

    बांग्लादेश मामले पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- हर स्थिति पर हमारी कड़ी नजर है
    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- हर स्थिति पर हमारी कड़ी नजर है- फोटोः ANI

    नई दिल्लीः बांग्लादेश के बिगड़ते हुआ हालात को देखते हुए भारत में केंद्र सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. मंगलवार को शुरू हुई इस बैठक में विपक्षी नेता राहुल गांधी समेत कई नेता शामिल हुए. वहीं केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को बांग्लादेश के हालात और भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देने वाले हैं.

    बैठक हुई खत्म

    बांग्लादेश के हालात पर सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है. वहीं खबर है कि शेख हसीना को लेकर भारत आया बांग्लादेश वायुसेना का विमान आज सुबह वापस लौट गया है. बांग्लादेश में अराजकता चरम पर पहुंच गई है और कानून व्यवस्था पूरी तरह से तबाह है.  इसके चलते बांग्लादेश की जेलों में बंद कई कैदी फरार हो गए हैं.

    भारत सरकार बांग्लादेश के आर्मी के टच में है

    आज हुई इस बैठक में केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सरकार बांग्लादेश आर्मी के टच में है. हालात लगातार बदल रहे हैं. आगे जैसी स्थिति होगी वैसे ही बताया जाएगा. वहीं इस बैठक में राहुल गांधी ने बाहरी हाथ के बारे में पूछा है. इस पर बताया गया है कि बाहरी ताकत का हाथ होने की बात करना अभी जल्दबाजी है. विदेश मंत्री ने कहा कि शेख हसीना को थोड़ा समय देना चाहते हैं कि वो क्या चाहती हैं.

    इस मुद्दे पर सरकार के साथ है

    वहीं इस बैठक में विपक्ष ने सरकार के साथ होने का आश्वासन दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि मीडियम और लॉन्ग टर्म स्ट्रैटजी होनी चाहिए. वहीं, एंटी-इंडिया सेंटीमेंट पर भी चर्चा हुई है. इस पर विदेश मंत्री ने कहा है कि कुछ जगहों पर ऐसा दिखा है, पर जो भी सरकार आएगी वो भारत के साथ डील करेगी. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि बार्डर पर चिंता की बात अभी नहीं है.

    यह भी पढ़े: बांग्लादेश के मुद्दे पर आज संसद भवन में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, सभी दलों के वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

    भारत