बांग्लादेश के मुद्दे पर आज संसद भवन में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, सभी दलों के वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

    बांग्लादेश में बिगड़ते हुए हालात के बाद वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को भारत का रुख किया था. वहीं मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है.

    बांग्लादेश के मुद्दे पर आज संसद भवन में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, सभी दलों के वरिष्ठ नेता होंगे शामिल
    बांग्लादेश के मुद्दे पर आज संसद भवन में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक- Photo: ANI

    नई दिल्लीः बांग्लादेश में बिगड़ते हुए हालात के बाद वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को भारत का रुख किया था. वहीं मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. 10 बजे शुरू होने वाली इस ठक में केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को बांग्लादेश के हालात और भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देने वाले हैं.

    गृह मंत्री अमित शाह भी होंगे बैठक में मौजूद

    बता दें कि इस बैठक में केंद्र सरकार की ओर से विदेश मंत्री एस जय शंकर और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहने वाले हैं. वहीं  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी बैठक में शामिल होंगे.

    राहुल गांधी भी बैठक में हुए शामिल 

    राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल भी बैठक में पहुंचे हैं. डीएमके के टीआर बालू, जेडीयू के लल्लन सिंह, एसपी के राम गोपाल यादव, टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय, राजद की मीसा भारती, एसएस (यूबीटी) के अरविंद सावंत, बीजेडी के सस्मित पात्रा, एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले, टीडीपी के राम मोहन नायडू भी सर्वदलीय बैठक में मौजूद हैं.

    यह भी पढ़े: शेख हसीना के देश छोड़ने पर भी हालात ठीक नहीं, बांग्लादेश पूर्व क्रिकेट कप्तान मशरफे मुर्तजा के घर में लगाई आग

    भारत