रांची (झारखंड) : ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) ने आगामी झारखंड चुनाव के लिए अपने 8 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. ये चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होने हैं.
पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो 20 अक्टूबर को पार्टी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सिल्ली से चुनाव लड़ेंगे.
इसके अलावा, विज्ञप्ति में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले अन्य 7 उम्मीदवारों के नामों का जिक्र किया गया है.
आजसू की लिस्ट में इन उम्मीदवारों का नाम शामिल
रामगढ़ से सुनीता चौधरी, लोहरदरगाह से नीरू शांति भगत, गोमिया से लंबोदर महतो, जुगसलाई से रामचंद्र साहिस, मांडू से निर्मल महतो, ईचागढ़ से हरेलाल महतो और पाकुड़ से अजहर असलम भी पार्टी के लिए चुनाव लड़ेंगे.
19 अक्टूबर को, भाजपा ने झारखंड चुनाव के लिए 66 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की घोषणा की. सत्तारूढ़ झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने अपने सीट-बंटवारे के समझौते को अंतिम रूप दिया. भाजपा की सूची में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और बाबूलाल मरांडी के नाम शामिल थे.
चंपाई सोरेन भाजपा के टिकट पर सरायकेला से लड़ेंगे
चंपई सोरेन सरायकेला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने भाजपा की सरकार बनने का भरोसा जताया.
चंपई सोरेन ने एएनआई से कहा, "भाजपा का प्रदर्शन सबसे अच्छा होगा और हमारी सरकार बनेगी. हम पूरी तरह से तैयार हैं. भाजपा मुझे जो भी काम देगी, मैं उसे करूंगा."
बाबूलाल मरांडी धनवार से चुनाव लड़ेंगे, जबकि लोबिन हेम्ब्रोम बोरियो से और सीता सोरेन जामताड़ा से, गीता बालमुचू चाईबासा से और गीता कोड़ा जगन्नाथपुर से मैदान में हैं. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को पोटका से मैदान में उतारा गया है.
भारतीय जनता पार्टी आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU), जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के साथ गठबंधन करके लड़ेगी. भाजपा 68 सीटों, AJSU 10 सीटों, जेडी-यू दो सीटों और लोजपा एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं.
यह भी पढे़ं : बिहार में चार विधानसभा सीटों पर आगामी उपचुनावों के लिए महागठबंधन ने की उम्मीदवारों की घोषणा